Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक इस सप्ताह आएंगे भारत, पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 11:58 PM (IST)

    Oman Sultan India visit ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक इस हफ्ते भारत दौरे पर आएंगे। यह भारत की उनकी पहली यात्रा होगी। यह इजरायल-हमास संघर्ष भड़कने के बाद खाड़ी क्षेत्र के किसी शीर्ष नेता की पहली यात्रा होगी। तारिक की यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर सुलतान यह दौरा कर रहे हैं।

    Hero Image
    Oman Sultan India visit ओमान के सुल्तान भारत आएंगे।

    प्रेट्र, नई दिल्ली। Oman Sultan India visit ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद राजकीय यात्रा पर 16 दिसंबर को भारत आएंगे। यह भारत की उनकी पहली यात्रा होगी। यह इजरायल-हमास संघर्ष भड़कने के बाद खाड़ी क्षेत्र के किसी शीर्ष नेता की पहली यात्रा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनयिक संबंध सुधरेंगे

    विदेश मंत्रालय ने रविवार को यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि सुल्तान हैथम बिन तारिक की यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ओमान के सुल्तान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर भारत का दौरा कर रहे हैं, उनके साथ वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा।

    दोनों देशों में भविष्य में सहयोग बढ़ाया जाएगा

    यह यात्रा क्षेत्रीय स्थिरता, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत और ओमान के बीच भविष्य में सहयोग के रास्ते तलाशने का अवसर होगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुल्तान हैथम बिन तारिक का 16 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औपचारिक स्वागत करेंगे।

    पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

    एक बयान में कहा गया कि वह प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। इसमें कहा गया है कि भारत और ओमान के बीच दोस्ती और सहयोग का एक लंबा इतिहास है, जो आपसी विश्वास और सम्मान की नींव पर बना है और सदियों से लोगों के बीच मजबूत संबंध हैं। भारत और ओमान सल्तनत रणनीतिक साझेदार हैं और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंध पिछले कुछ वर्षों में बढ़ रहे हैं।