Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज आधी रात से नहीं बदले जाएंगे 500 और 1000 के पुराने नोट

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 09:13 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि कल से बैंक में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ठीक 16 वर्ष पहले देश में जारी एक हजार के नोट अब जल्द ही इतिहास का हिस्सा बन जाएंगे। केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह ऐलान कर दिया कि मौजूदा एक हजार के नोट उन जगहों पर भी स्वीकार नहीं किये जाएंगे जिन्हें नोट बंदी के नियमों से छूट दी गई है। यानी अब 1000 के नोट सिर्फ बैंकों में जमा कराने के लिए स्वीकार किये जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हां, इन स्थलों पर पुराने 500 के नोट जरुर स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही पुराने नोटों के बदले नए नोट एक्सचेंज करने की सुविधा भी गुरुवार आधी रात से खत्म हो जाएगी। नोट बंदी को लेकर एकीकृत विपक्ष के हमले के बावजूद केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि वह इस फैसले को कठोरता से लागू करने जा रही है। नोट बंदी के फैसले के तहत जिन जगहों पर पुराने 500 व 1000 के नोटों को स्वीकार करने की छूट थी उनकी अवधि 24 नवंबर, 2016 को समाप्त हो रही थी।

    वित्त मंत्रालय ने कड़े शर्तो के साथ इस अवधि को बढ़ा कर 15 दिसंबर, 2016 कर दिया है। सबसे अहम शर्त तो यह है कि अब इन जगहों पर सिर्फ 500 के मौजूदा नोट स्वीकार किये जाएंगे। यानी पेट्रोल पंप, रेलवे टिकट बुकिंग, हवाई टिकट बुकिंग, सरकारी अस्पतालों आदि जगहों पर 1000 के नोट स्वीकार नहीं होंगे। यहां सिर्फ 500 के नोट यहां स्वीकार होंगे।वित्त मंत्रालय की तरफ से जो सूचना दी गई है उसके मुताबिक केंद्र, राज्य, नगरपालिका व निकायों के स्कूलों में प्रति छात्र 2000 रुपये प्रति माह की फीस पुराने नोट में स्वीकार किये जाएंगे। केंद्र व राज्य के कालेजों में भी पुराने नोट (500 रुपये के) स्वीकार होंगे। 500 रुपये के मोबाइल टॉप अप भी पुराने नोट हो सकेंगे।

    सहकारी स्टोरों से पांच हजार रुपये के पुराने नोट से खरीदारी हो सकेगी। टॉल प्लाजा पर वैसे 02 दिसंबर तक कोई शुल्क नहीं लगेगा लेकिन उसके बाद 15 दिसंबर, 2016 तक 500 के पुराने नोट वहां शुल्क देने के लिए स्वीकार किये जाएंगे। विदेशी नागरिकों की असुविधा को देखते हुए सरकार ने उन्हें हर हफ्ते 5000 रुपये के बराबर विदेशी मद्रा बदलने की छूट दे दी है। लेकिन इस बारे में उनके पासपोर्ट में सूचना दर्ज की जाएगी।पीएम नरेंद्र मोदी ने 08 नवंबर, 2016 को अचानक ही इस बात का ऐलान किया था कि काले धन पर लगाम लगाने के लिए देश में 500 व 1000 के मौजूदा नोटों पर पाबंदी लगेगी।

    इसके बाद कुछ जगहों पर पुराने नोटों को स्वीकार करने की छूट दी गई थी। इसकी अवधि गुरुवार को समाप्त हो गई है। नोट एक्सचेंज की सुविधा खत्म होने से उम्मीद है कि बैंकों में भीड़ कम होगी। हालांकि जिस रफ्तार से नए नोटों की आपूर्ति हो रही है उसे देखते हुए इस बात के आसार कम ही हैं कि आम जनता की दिक्कतें अभी आसान होंगी।

    यहां चलेगा 500 का नोट

    सरकार ने जरूरी सेवाओं के लिए सिर्फ 500 के पुराने नोट के इस्तेमाल की अवधि बढ़ा दी है। जरूरी सेवाओं के लिए 500 का पुराना नोट 15 दिसंबर तक चलाया जा सकता है। अब सभी अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे। साथ ही 500 के पुराने नोट से अपना टॉप अप रिचार्ज भी करा सकेंगे। इन नोटों के जरिए वर्तमान और बकाया बिजली और पानी के बिलों का भुगतान भी किया जा सकेगा।

    नोटबंदी का असर: 30 फीसद कम होंगे हाउसिंग प्रॉपर्टी के दाम

    विदेशी नागरिक हर हफ्ते 5000 रुपये तक की विदेशी मुद्रा को बदलवा करा सकेंगे। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के स्कूलों, म्युनिसिपैलिटी और स्थानीय निकाय के स्कूलों में प्रति छात्र 2000 रुपये तक की फीस 500 के पुराने नोट से भरी जा सकती है।

    2 दिसंबर तक नेशनल हाइवे पर टोल फ्री

    सरकार ने नेशनल हाइवे पर टोल फ्री की मियाद फिर बढ़ दी है। अब 2 दिसंबर तक देशभर में सभी टोल नाकों पर टैक्स नहीं वसूला जाएगा। लेकिन, 3 दिसंबर से यहां पुराने 500 के नोट से आप टोल दे सकते हैें।

    नोटबंदी : सरकार का SC में हलफनामा, कहा- काला धन बाहर निकालने की कोशिश