मुंबई में ओला और उबर के ड्राइवरों की स्ट्राइक, आजाद मैदान में इकट्ठे हुए हजारों ड्राइवर; जानें क्या है मांग?
मुंबई में ओला और उबर के ड्राइवरों ने किराए को तर्कसंगत बनाने और अन्य मांगों को लेकर 15 जुलाई 2025 को हड़ताल की। महाराष्ट्र से हजारों ड्राइवर विरोध प्रदर्शन के लिए आजाद मैदान में इकट्ठा हुए जिसमें फूड एग्रीगेटर ऐप्स के गिग वर्कर भी शामिल थे। ड्राइवरों ने यात्रियों को धमकाया और कैब से उतार दिया।

जेएनएन, मुंबई। मुंबई में ओला और उबर के साझेदारों ने किरायों को तर्कसंगत और अन्य प्रमुख मांगों को लेकर मंगलवार (15 जुलाई, 2025) को हड़ताल की। पूरे महाराष्ट्र से हजारों ड्राइवर आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हुए। इस मौके पर उनके साथ फूड एग्रीगेटर ऐप्स के गिग वर्कर भी मौजूद थे।
इस दौरान कई ड्राइवरों ने मुंबई में यात्रियों को धमकाया भी और उन्हें अपनी कैब और ऑटो से उतार दिया। इनकी मांगों में बाइक और टैक्सियों पर पूरी तरह से रोक लगाना भी शामिल है।
जानिए क्या मांगें हैं?
इनकी पांच प्रमुख मांगों में किराए को तर्कसंगत बनाना, मीटर कैब के बराबर किराया, बाइक टैक्सियों पर पूरी तरह से रोक, कैब और ऑटो परमिट की सीमा, कैब और टैक्सी चालकों के कल्याण बोर्ड को क्रियाशील बनाना और महाराष्ट्र गिग वर्कर्स एक्ट लाना शामिल है।
क्या कहना है कैब ड्राइवरों का?
एक कैब ड्राइवर ने कहा, "बाइक ऐप प्रतिबंध के बावजूद काम कर रहे हैं और परिवहन विभाग में कोई कानून का राज नहीं है। बार-बार उल्लंघन के बावजूद उनमें से किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।" नागपुर के एक नाराज कैब ड्राइवर ने कहा, "कैब एग्रीगेटर कंपनियों की ओर से हमें धमकाकर और ठगकर हमारे साथ अन्याय हुआ है। हम अब और चुपचाप सहन नहीं करेंगे।"
यात्रियों को करना पड़ा भारी परेशानी का सामना
यात्रियों ने बताया कि उन्हें बीच रास्ते में ही अपनी कैब से उतरकर जबरन यात्रा खत्म करने पर मजबूर किया गया। यात्री सिकंदर शेख ने कहा, "कुछ 4-5 लोग ओला-उबर की गाड़ियों को रोक रहे थे और यह कहते हुए उन्हें रुकने और यात्रा खत्म करने पर मजबूर कर रहे थे कि आज हड़ताल है और धमकी दे रहे थे कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो वे मारपीट करेंगे और गाड़ी को नुकसान पहुंचाएंगे। यह विक्रोली एलबीएस रोड पर हुआ।"
एक अन्य ग्राहक ने कहा, "उरण में ओला ड्राइवर दूसरे ड्राइवरों को जबरदस्ती पीट रहे थे और उन्हें किसी भी ग्राहक को न लेने की धमकी दे रहे थे। मुझे बड़ी मुश्किल से एक ऑटो मिला।"
ये भी पढ़ें: क्या होता है पीक आवर, जिसके दौरान अब दोगुना किराया वसूलेंगे Ola-Uber जैसी कैब कंपनियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।