Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odisha train crash: कोरोमंडल एक्सप्रेस के 40 यात्रियों के शरीर पर चोट के नहीं कोई निशान, करंट लगने से हुई मौत

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 04:45 PM (IST)

    Odisha train crash कोरोमंडल एक्सप्रेस में बरामद किए गए 40 ऐसे बरामद किए गए है जिनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन 40 लोगों की मौत करंट की चपेट में आने से हुई होगी।

    Hero Image
    कोरोमंडल एक्सप्रेस के 40 यात्रियों के शरीर पर चोट के नहीं कोई निशान, करंट लगने से हुई मौत

    भुवनेश्वर, एजेंसी। Odisha train crash: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में 278 यात्रियों की मौत हो गई। इस बीच कोरोमंडल एक्सप्रेस में बरामद किए गए 40 ऐसे बरामद किए गए है, जिनके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करंट की चपेट में आने से हुई मौत

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन 40 लोगों की मौत करंट की चपेट में आने से हुई होगी। बालासोर के राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन में दर्ज एक प्राथमिकी ने संकेत दिया कि लाइव ओवरहेड तार जो दुर्घटना के समय टूट गए थे, वो कुछ कोचों में उलझ गए थे, जिससे उनमें फंसे यात्रियों को करंट लग गया।

    पुलिस ने बताया कारण

    पुलिस सब-इंस्पेक्टर पी कुमार नायक ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि कई यात्रियों ने ओवरहेड एलटी (लो टेंशन) लाइन के संपर्क में आने के बाद टक्कर और करंट लगने के कारण चोटों के कारण दम तोड़ दिया है। अधिकारियों ने कहा कि ओवरहेड तार टूट गए क्योंकि ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के दौरान कोच पलट गए थे।

    सीबीआई ने केस लिया

    हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक खड़ी मालगाड़ी इस बड़ी दुर्घटना में शामिल तीन ट्रेनें थीं जिनमें 278 लोग मारे गए और 1200 घायल हुए। सीबीआई ने मंगलवार को ओडिशा पुलिस द्वारा दर्ज बालासोर जीआरपी केस नंबर 64 को अपने हाथ में ले लिया है।