नई दिल्ली से केरल जा रही राजधानी एक्सप्रेस में चोरी; यात्री ने सोना, नकदी सहित मोबाइल गायब होने का लगाया आरोप
नई दिल्ली से केरल पहुंचे एक परिवार की शिकायत पर थालास्सेरी रेलवे पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि महाराष्ट्र में ट्रेन से करीब चार तोला सोना कुछ नकदी और एक मोबाइल चोरी हो गया। File Photo

कन्नूर, पीटीआई। राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक परिवार ने ट्रेन से सोना चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। नई दिल्ली से केरल पहुंचे एक परिवार की शिकायत पर थालास्सेरी रेलवे पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि महाराष्ट्र में ट्रेन से करीब चार तोला सोना, कुछ नकदी और एक मोबाइल चोरी हो गया।
पांच जून की है घटना
रेलवे पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार, घटना पांच जून को रात करीब दो बजे हुई, जब ट्रेन महाराष्ट्र में पनवेल और रत्नागिरी के बीच चल रही थी।
परिवार ने दर्ज कराया मामला
आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "परिवार ने तब आरपीएफ से वहीं शिकायत की थी, लेकिन यहां थालास्सेरी में उतरने के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से एक लिखित शिकायत दी।" अधिकारी ने कहा कि शिकायत अब महाराष्ट्र में संबंधित कार्यालय को भेज दी गई है।
अधिकारी ने कहा कि चूंकि आरपीएफ ने थालास्सेरी रेलवे अधिकारियों को घटना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था, इसलिए यहां अधिकारियों ने परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।