Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा और गुवाहाटी हाई कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति, दो न्यायिक अधिकारियों और एक अधिवक्ता को मिली जिम्मेदारी

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 06:54 PM (IST)

    ओडिशा और गुवाहाटी हाई कोर्ट के लिए शनिवार को जजों की नियुक्ति की गई। बता दें कि दो न्यायिक अधिकारियों और एक अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। अधिवक्ता शिवो शंकर मिश्रा और न्यायिक अधिकारी आनंद चन्द्र बेहेरा के ओडिशा हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है जबकि न्यायिक अधिकारी बुडी हाबुंग को गुवाहाटी हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    Hero Image
    ओडिशा और गुवाहाटी हाई कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति

    नई दिल्ली, पीटीआई। ओडिशा और गुवाहाटी हाई कोर्ट के लिए शनिवार को जजों की नियुक्ति की गई। बता दें कि दो न्यायिक अधिकारियों और एक अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। यह जानकारी कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायाधीशों की नियुक्ति का एलान

    कानून मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अधिवक्ता शिवो शंकर मिश्रा और न्यायिक अधिकारी आनंद चन्द्र बेहेरा के ओडिशा हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की जानकारी साझा की।

    इसके अतिरिक्त न्यायिक अधिकारी बुडी हाबुंग को गुवाहाटी हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।

    इनकी हुई नियुक्ति?

    • अधिवक्ता शिवो शंकर मिश्रा
    • न्यायिक अधिकारी आनंद चन्द्र बेहेरा
    • न्यायिक अधिकारी बुडी हाबुंग

    बता दें कि अधिवक्ता शिवो शंकर मिश्रा को तकरीबन 30 वर्षों का अनुभव है और उन्हें सिविल, आपराधिक और सेवा कानून में महारत हासिल हैं। इसके अलावा शिवो शंकर मिश्रा की छवि काफी शानदार है।

    कानून मंत्री ने क्या कुछ कहा?

    अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि केरल हाई कोर्ट में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीएस सुधा को पदोन्नत किया गया है।

    बता दें कि अतिरिक्त न्यायाधीश को स्थायी किए जाने से पहले दो साल के लिए नियुक्त किया जाता है। इन न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ता के नाम की सिफारिश कॉलेजियम ने की थी। जिनकी नियुक्ति का एलान हो गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner