Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैगंबर मोहम्मद विवाद के बाद पहली बार दिखीं नूपुर शर्मा, द वैक्सीन वॉर' टीम के साथ आईं नजर

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 02:24 PM (IST)

    Nupur Sharma News पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिए जाने के बाद लंबे समय से मीडिया और किसी कार्यक्रम से दूरी बनाने के बाद पहली बार नूपुर शर्मा नजर आई ...और पढ़ें

    Hero Image
    पैगंबर मोहम्मद विवाद के बाद पहली बार दिखीं नूपुर शर्मा, द वैक्सीन वॉर' टीम के साथ आईं नजर (फोटो एक्स)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिए जाने के बाद लंबे समय से मीडिया और किसी कार्यक्रम से दूरी बनाने के बाद पहली बार नूपुर शर्मा नजर आई हैं। दरअसल, नूपुर शर्मा 'द वैक्सीन वॉर' फिल्म के प्रमोशन इवेंट में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के साथ दिखाई दीं। उन्होंने 'द वैक्सीन वॉर' फिल्म की स्टारकास्ट संग फोटो भी खिचवाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की तस्वीरें

    डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि नूपुर शर्मा का धन्यवाद, जो युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा बनीं। उन्होंने कहा कि कोई आपको रोक नहीं सकता, जब आपके लाखों भाई आपके लिए लड़ रहे हों।

    यह भी पढ़ें- 'BJP-JDS के गठबंधन से पार्टी के कई नेता नाराज, कांग्रेस से मिलाना चाहते हैं हाथ', डीके शिवकुमार का बड़ा दावा

    क्या था विवाद?

    बता दें कि बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ने पिछले साल मई माह के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। यहीं नहीं मुस्लिम देशों द्वारा इस मामले में आपत्ति भी जताई गई थी। इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।

    सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार

    इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई थी। हालांकि, बाद में नूपुर शर्मा और उनके परवार को जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी।

    यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में छात्र को थप्पड़ मारने का केस: SC की UP सरकार को फटकार, कहा-घटना ने राज्य की अंतरात्मा को झकझोरा