Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली कार और वर्षों पुराने स्कूटर का नंबर '1206', विजय रूपाणी के लिए लकी नंबर ही बना अनलकी; जानें क्यों मानते थे इसे शुभ

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 09:55 AM (IST)

    विजय रूपाणी की पहली कार और सालों पुराने स्कूटर का नंबर भी 1206 था। विजय रूपाणी इस नंबर को अपने लिए बेहद शुभ मानते थे। आज भी 1206 नंबर वाली कार और स्कूटर उनके घर के बाहर पार्क है। संयोग की बात है कि गुरुवार की तारीख 12-06 थी जो उनके जीवन का अंतिम दिन बन गया।

    Hero Image
    विजय रुपाणी की प्लेन क्रैश में मौत (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी अहमदाबाद विमान हादसे में मौत हो गई। इस प्लेन क्रैश में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हुई है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, जिसमें विजय रूपाणी भी सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है 1206 नंबर का खेल?

    रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने जा रहे थे। उनके निधन की तारीख यानी 12 जून या 12-16 से जुड़ा एक संयोग भी सामने आया है। दरअसल, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री 1206 को अपना लकी नंबर मानते थे।

    1206 नंबर उनके लिए इतना खास था कि उनकी गाड़ियों का नंबर भी शुरुआत से यही रहा। लेकिन, गुरुवार 12 जून को यही नंबर उनके लिए अनलकी साबित हो गया।

    पहली कार का नंबर था 1206

    विजय रूपाणी की पहली कार और सालों पुराने स्कूटर का नंबर भी 1206 था। विजय रूपाणी इस नंबर को अपने लिए बेहद शुभ मानते थे। आज भी 1206 नंबर वाली कार और स्कूटर उनके घर के बाहर पार्क है।

    संयोग की बात है कि गुरुवार की तारीख 12-06 थी, जो उनके जीवन का अंतिम दिन बन गया। पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने बताया कि पूर्व सीएम पंजाब के पार्टी प्रभारी थें। उन्होंने 19 जून को लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के कारण 5 जून से 12 जून तक ब्रिटेन की अपनी यात्रा स्थगित कर दी थी।

    उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हुआ प्लेन

    बता दें, गुरुवार 12 जून को एअर इंडिया के विमान ने अहमदाबाद एअरपोर्ट से उड़ान भरी थी, जिसके कुछ ही मिनटों के बाद विमान ने ऊंचाई खो दी और सबसे पहले बी.जे. मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराई।

    इसके बाद विमान ने पास ही स्थित अतुल्यम हॉस्टल को भी चपेट में ले लिया, जहां सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स रहते थे। टक्कर के साथ ही इमारतों में आग लग गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

    क्या 'कॉन्फिगरेशन एरर' से गई 241 लोगों की जान? अहमदाबाद विमान हादसे के पीछे हो सकती है ये बड़ी वजह