चंदू के घर लौटने पर दादी की अस्थियां होंगी विसर्जित
चंदू के भाई भूषण चव्हाण ने बताया कि परिवार वालों ने फैसला किया था कि चंदू की सुरक्षित वापसी के बाद ही दादी की अस्थियां नदी में प्रवाहित की जाएंगी। ...और पढ़ें

पुणे, प्रेट्र। भारतीय जवान चंदू चव्हाण के पाकिस्तान से छूटकर आने के बाद उनकी दिवंगत दादी की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। पाकिस्तानी सेना के चंदू की गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद उनकी दादी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
चंदू के भाई भूषण चव्हाण ने बताया कि परिवार वालों ने फैसला किया था कि चंदू की सुरक्षित वापसी के बाद ही दादी की अस्थियां नदी में प्रवाहित की जाएंगी। अब वह समय आ गया है। भूषण ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है। साथ ही रक्षा मंत्री और सेना के प्रयासों के प्रति भी आभार जताया है।
यह भी पढ़ें: 3.5 लाख लोगों ने राष्ट्रगान गाकर विश्व रिकार्ड बनाया
धुले जिला के बोर विहिर गांव निवासी भूषण ने कहा, 'रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने मुझे फोन कर चंदू की रिहाई की जानकारी दी।' भामरे स्थानीय सांसद भी हैं। उन्होंने बताया कि चंदू का जोरदार स्वागत करने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पटाखों का इंतजाम भी किया गया है। सशस्त्र बल में ही कार्यरत भूषण ने बताया कि भाई की रिहाई के लिए उन्होंने पाकिस्तान स्थित मानवाधिकार संस्था और संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत से भी गुहार लगाई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।