Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सीट पर ही लगेगी सांसदों की हाजिरी, उपस्थिति दर्ज कराने का मानसून सत्र से नया तरीका

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:53 PM (IST)

    लोकसभा आगामी मानसून सत्र से सदस्यों के लिए एक नई उपस्थिति प्रणाली शुरू करेगी। सांसदों को सदन में अपनी निर्धारित सीट पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपस्थिति दर्ज करनी होगी जिससे समय की बचत होगी। अध्यक्ष ओम बिरला इस नई प्रथा को लागू करने के लिए उत्सुक हैं। मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा।

    Hero Image
    संसद के मानसून सत्र से इलेक्ट्रॉनिक तरीसे अटेंडेंस लगाएंगे सांसद।

    पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा अपने सदस्यों के लिए 21 जुलाई से शुरू हो रहे आगामी मानसून सत्र से एक नई उपस्थिति प्रणाली लागू करने जा रही है। हाजिरी लगाने की इस इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था के तहत सांसदों को सदन के अंदर बैठने के अपने निर्धारित स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। जबकि यह उपस्थिति पहले सभी सदस्यों को संसद भवन की लाबी में रजिस्टर पर दर्ज करनी होती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह अटेनडेंस लगाने की प्रणाली समय की बचत में मदद करेगी क्योंकि कई बार संसद भवन के गलियारे में सांसदों की भीड़ लग जाती है। इसके अलावा, कुछ संसद सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बाद बिना सदन की कार्यवाही में भाग लिए ही वापस चले जाते थे। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद अगले संसद सत्र से यह नहीं व्यवस्था लागू की जानी है। ताकि सदन के नियमित कामकाज में सभी सदस्यों की उपस्थिति बढ़े।

    नई प्रथा लागू करने के लिए उत्सुक ओम बिरला

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस नई प्रथा को लागू करने के लिए उत्सुक हैं और उन्होंने कहा कि लॉबी में उपस्थिति रजिस्टर कुछ समय के लिए जारी रहेगा, ताकि सांसदों को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से परिचित होने का समय मिल सके। बिरला ने पिछले वर्ष सदस्यों को लॉबी में इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट पर डिजिटल पेन का उपयोग करके अपनी उपस्थिति दर्ज करने का विकल्प दिया था, जो कि संसद को पेपरलेस बनाने के प्रयासों का हिस्सा था।

    21 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

    यह ध्यान देने योग्य है कि मंत्रियों और विपक्ष के नेता को अपनी उपस्थिति पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होती है। सदस्यों को संसद सत्र के दौरान अपने दैनिक भत्ते प्राप्त करने के लिए भी अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होती है। सांसदों की सदन में उपस्थिति की आवृत्ति कभी-कभी सार्वजनिक बहस का हिस्सा भी होती है। मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा।

    ये भी पढ़ें: मानसून सत्र से पहले सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, इंडी गठबंधन के नेता भी होंगे शामिल; इन मुद्दों पर होगी चर्चा