मानसून सत्र से पहले सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, इंडी गठबंधन के नेता भी होंगे शामिल; इन मुद्दों पर होगी चर्चा
संसद के मानसून सत्र में विपक्ष बिहार की मतदाता सूची विवाद ऑपरेशन सिंदूर को रोकने अमेरिकी टैरिफ वार चीन सीमा विवाद और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा करने पर जोर देगा। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में बिहार की मतदाता सूची से जुड़े विवाद, पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई अचानक रोके जाने से लेकर अमेरिकी टैरिफ वार, चीन से सीमा विवाद और मणिपुर में लंबे समय से जारी हिंसा के साथ विपक्ष शासित राज्यों संग केंद्र के भेदभाव जैसे मुद्दों पर सदन में चर्चा कराना विपक्षी दलों के प्रमुख एजेंडे में शामिल रहेगा।
मानसून सत्र के लिए विपक्षी दलों के तैयारियों की रूपरेखा बना रही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इन मुद्दों को प्राथमिकता सूची में रखते हुए इस पर आइएनडीआइए गठबंधन दलों के साथ संयुक्त रणनीति पर चर्चा करेगी। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी संसदीय रणनीतिक समूह में शामिल नेताओं की एक बैठक बुलाई है।
मानसून सत्र के लिए कांग्रेस करेगी बैठक
इस बैठक में मानसून सत्र के लिए दोनों सदनों में कांग्रेस की रणनीति तथा विपक्षी आइएनडीआइए के दलों के साथ मिलकर एनडीए-भाजपा सरकार को घेरने के लिए संयुक्त रणनीति की दशा-दिशा तय होगी। पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या और ऑपेरशन सिंदूर की कार्रवाई रोके जाने के बाद यह संसद का पहला सत्र होगा और जाहिर तौर पर पक्ष-विपक्ष के बीच सियासी इसमें सियासी गरमागरमी नजर आएगी क्योंकि कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों की इस पर विशेष सत्र बुलाने की मांग सरकार ने अस्वीकार कर दी थी।
विपक्ष मानसून सत्र में उठाएगा ज्वलंत मुद्दे
इसलिए मानसून सत्र में विपक्ष अपने ज्वलंत मुद्दों तथा सवालों को टालने की सरकार को कोई गुंजाइश नहीं देना चाहता। राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक तथा पार्टी के संचार महासचिव जयराम रमेश का इस बारे में साफ कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ सेनाओं के हाथ बांधने के लिए चाहे ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई अचानक रोक देना हो या चुनाव आयोग का बिहार में कराया जा रहा विवादित विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे विषय हों इन पर उद्वेलित करने वाले सवालों का संसद के जरिए सरकार को जनता को जवाब देना है।
यह विपक्ष का नहीं देश की सुरक्षा, संप्रभुता से लेकर लेकर देश के चुनावी लोकतंत्र पर मंडराते खतरों का मामला है और संसद के जरिए जनता इनसे जुड़े तमाम सवालों तथा चिंताओं का स्पष्ट जवाब चाहती है।
सोनिया गांधी ने बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक
पार्टी सूत्रों के अनुसार 15 जुलाई को सोनिया गांधी की बुलाई बैठक में कांग्रेस संसदीय रणनीतिक समूह के सदस्यों के साथ-साथ राज्यसभा में नेता विपक्ष तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। संसद का मानसून एक महीने तक चलेगा जो 21 जुलाई से शुरू होगा और 21 अगस्त को समाप्त होगा।
सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत-पाकिस्तान में युद्ध विराम मध्यस्थता कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लगातार दावे से लेकर वायुसेना के कुछ लड़ाकू विमानों के नुकसानों पर तस्वीर साफ करने की मांग उठाई जाएगी।
बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का भी उठेगा मुद्दा
वहीं, बिहार पुनरीक्षण मामले के जरिए चुनाव आयोग के कथित पक्षपाती रवैये पर हमला बोला जाएगा जिस पर समूचा विपक्ष एकजुट है। इसी दौरान महाराष्ट्र चुनाव में हुई कथित हेरा-फेरी पर आयोग की कथित चुप्पी का मामला फिर से गरमाया जाएगा। वैसे सरकार ने मानसून सत्र के लिए अपने विधायी एजेंडे की अभी घोषणा नहीं कि है मगर निजी क्षेत्र के लिए परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में आने की राह आसान करने से लेकर कई अहम विधेयक लाए जाने की संभावना है।
वहीं, कांग्रेस से मिले संकेतों से साफ है कि महंगाई, बेरोजगारी और गुजरात में पूल ध्वस्त होने की ताजा घटना के संदर्भ में देश भर में पूलों-सड़कों से लेकर बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं में भ्रष्टाचार, विवादित बयान देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव तथा घर से नगदी बरामद होने के मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव जैसे मामलों पर विपक्ष संयुक्त रूप से मुखर रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।