Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर भारत में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली-यूपी में घना कोहरा; बारिश का यलो अलर्ट जारी

    देश की राजधानी दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में हुई बारिश के दौर के बाद कोहरा फिर से लौट आया है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी में कोहरे की चादर छा गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम फिर से करवट ले सकता है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय हल्की वर्षा की संभावना है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 15 Jan 2025 07:56 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर और यूपी में कोहरे की चादर छा गई है, दो दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी (फोटो-एएनआई)

     जागरण टीम, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में हुई बारिश के दौर के बाद कोहरा फिर से लौट आया है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी में कोहरे की चादर छा गई है। वहीं, मंगलवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में खिली धूप ने ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान की। हालांकि, सुबह के समय घने कोहरे का असर बना रहा, जिससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य रही और उड़ानों के संचालन में बाधा आई। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी

    मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम फिर से करवट ले सकता है। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय हल्की वर्षा की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.5 डिग्री ज्यादा था। उत्तर प्रदेश में भी हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। संभावना बनी हुई है।

    हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है। मंगलवार को मोगा 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। पठानकोट में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चंडीगढ़ में पारा सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। करनाल में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    यूपी के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना

    उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत कई जिलों में घने कोहरे ने ठंड बढ़ा दी। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ धूप ने कोहरे को हटाकर राहत दी। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। इटावा, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर में सबसे कम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    बिहार में कोहरे का असर हवाई उड़ानों और ट्रेनों की रफ्तार पर पड़ा। दरभंगा एयरपोर्ट से सभी 12 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं, जबकि पटना एयरपोर्ट पर दृश्यता में कमी के कारण दिल्ली से आने वाले तीन विमान कोलकाता डायवर्ट कर दिए गए। दो विमानों का परिचालन रद रहा।

    पहाड़ों पर जारी रहेगा हिमपात

    उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दो दिन से धूप निकलने से तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन सुबह-शाम की ठिठुरन बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

    हिमाचल में वर्षा-हिमपात की संभावना

    हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और 20 जनवरी तक मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-हिमपात की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में घाटी में कड़ाके की ठंड जारी है, जहां पहलगाम का तापमान जमाव बिंदु से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। 18 जनवरी तक राज्य में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें-  बिहार में अगले 48 घंटे में बढ़ेंगी मुश्किलें, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन

    चिड़ियाघर में ठंड का कहर, 12 दिन में तीन वन्यजीवों ने दम तोड़ा

    दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में ठंड से वन्यजीवों की लगातार मौत हो रही है। 12 दिन में यहां तीन वन्यजीवों की मौत हो गई। मंगलवार को चार वर्षीय मादा बबून ने दम तोड़ गया। मूल रूप से अफ्रीकी मादा बबून (बंदर) भी ठंड लगने से बीमार पड़ गई थी। इससे पहले दो जनवरी को यहां एक नर गैंडा और मादा भालू की मौत हो गई थी।

    प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ.संजीत कुमार ने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए सैंपल भेजा गया है। संयुक्त निदेशक को जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि चिडि़याघर में दिसंबर में सफेद बाघिन के नौ माह के शावक की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, आज छाए रहेंगे बादल और बारिश की भी संभावना