Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'न पछतावा, न कोई जिम्मेदारी', करूर भगदड़ को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने विजय की पार्टी को लगाई फटकार

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 07:13 PM (IST)

    मद्रास उच्च न्यायालय ने करूर में हुई भगदड़ को लेकर अभिनेता विजय की TVK पार्टी को फटकार लगाई।न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार ने रैली आयोजकों पर घटना के बाद कोई जिम्मेदारी न दिखाने का आरोप लगाया। अदालत ने पुलिस जांच पर असंतोष जताया और विजय के खिलाफ मामला दर्ज न करने पर सवाल उठाया। अदालत ने एसआईटी गठन का आदेश दिया है। भगदड़ के बाद भाजपा और कांग्रेस ने TVK से संपर्क किया।

    Hero Image
    हाई कोर्ट ने विजय की पार्टी टीवीके को लगाई फटकार। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मद्रास उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते करूर में हुई भगदड़ को लेकर दक्षिण के सुपरस्टार विजय की TVK पार्टी को कड़ी फटकार लगाई है। अभिनेता के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार ने कहा कि वह और उनकी पार्टी के नेता, जिन्होंने करूर में रैली का आयोजन किया था घटनास्थल से भाग गए और 41 लोगों की जान लेने वाली इस त्रासदी के बाद उन्हें कोई पछतावा नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायाधीश ने एक हिट एंड रन मामले में टीवीके की प्रचार बस को जब्त करने का आदेश दिया और वीडियो का हवाला देते हुए बताया कि बस एक दुर्घटना में शामिल थी। उन्होंने पुलिस को रैली के सभी सीसीटीवी कैमरे, खासकर विजय की बस के अंदर और बाहर के कैमरे, जब्त करने का भी आदेश दिया।

    अदालत ने दिया एसआईटी गठन का आदेश

    अदालत ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) असरा गर्ग की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का आदेश दिया है और राज्य सरकार से एसआईटी के साथ सहयोग करने को कहा है।

    अदालत ने कहा कि रैली आयोजकों ने उन लोगों को छोड़ दिया जो अभिनेता की एक झलक पाने आए थे, लेकिन अंततः अपनी जान गंवा बैठे और पार्टी को उनकी मदद करनी चाहिए थी। अदालत ने कहा कि घटना के बाद उन्होंने कोई पछतावा, कोई जिम्मेदारी या कोई खेद नहीं दिखाया।

    'विजय के खिलाफ क्यों दर्ज नहीं किया मामला'

    अदालत ने स्थानीय पुलिस की जांच पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य टीवीके नेताओं के प्रति उदारता दिखा रहा है। यह भी पूछा गया कि विजय के खिलाफ कोई मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया।

    अब तक टीवीके के दो नेताओं पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है। इनमें विजय के करीबी सहयोगी और उनके दूसरे नंबर के अधिकारी एन 'बुस्सी' आनंद और सीटी निर्मल कुमार शामिल हैं।

    भगदड़ के कुछ दिनों बाद भाजपा ने विजय से किया संपर्क

    सूत्रों के अनुसार, करूर भगदड़ के कुछ दिनों बाद भाजपा ने दक्षिण के सुपरस्टार विजय की पार्टी से संपर्क किया है। इससे संकेत मिलता है कि भगवा पार्टी 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए अभिनेता के विशाल प्रशंसक आधार का उपयोग करने पर काम कर रही है।

    उन्होंने बताया कि एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने टीवीके नेतृत्व को बताया है कि अगर डीएमके द्वारा विजय को गलत तरीके से निशाना बनाया गया तो वह अकेले नहीं होंगे। नेता ने टीवीके को बताया कि वह भी डीएमके को घेरना चाहती है और विजय को धैर्य रखना चाहिए।

    भाजपा के अलावा कांग्रेस ने भी टीवीके से संपर्क किया था, जिससे संकेत मिलता है कि राष्ट्रीय पार्टियां इसे द्रविड़ प्रमुखों डीएमके और एआईएडीएमके के प्रभुत्व वाली राज्य की राजनीति में अपनी छाप छोड़ने के अवसर के रूप में देख रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Karur Stampede: करूर भगदड़ मामले में अब एंबुलेंस ड्राइवरों से क्यों हुई पूछताछ? मांगी गई ये जानकारी