Karur Stampede: करूर भगदड़ मामले में अब एंबुलेंस ड्राइवरों से क्यों हुई पूछताछ? मांगी गई ये जानकारी
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ में हुई मौतों के मामले में पुलिस ने एम्बुलेंस चालकों से पूछताछ की। करूर टाउन पुलिस के अनुसार घटना के समय वेलुसामीपुरम में मौजूद ड्राइवरों से पूछताछ की गई। ड्राइवरों से 27 सितंबर को सरकारी और निजी अस्पतालों से आए कॉल और तैनात की गई एम्बुलेंस की संख्या के बारे में जानकारी मांगी गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 27 सितंबर को करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की चुनावी रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एम्बुलेंस चालकों से शनिवार को पूछताछ की गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी।
इस रैली में भगदड़ मचने से 41 लोगों की मौत हो गई तथा 60 अन्य घायल हो गए। करूर टाउन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करूर के वेलुसामीपुरम में घटना के समय मौजूद पांच से छह चालक जांचकर्ताओं के समक्ष पेश हुए।
ड्राइवरों से क्या पूछताछ की गई?
अधिकारी ने बताया कि करूर और पड़ोसी जिलों के सरकारी और निजी एम्बुलेंस के चालकों से पूछताछ की गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने यह विवरण मांगा है कि ड्राइवरों को किसने बुलाया, सरकारी और निजी अस्पतालों को कितने कॉल आए और 27 सितंबर को कितनी एम्बुलेंस सेवा में लगाई गईं।
तैनात की गई थीं 5 एंबुलेंस
एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) डेविडसन देवसिरवथम ने 28 सितंबर को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि टीवीके की ओर से व्यवस्थित पांच एम्बुलेंस क्षेत्र में पुलिस क्वार्टर के पास तैनात की गई थीं।
उन्होंने कहा, "घटना (भगदड़) के तुरंत बाद पुलिस ने माइक्रोफोन के माध्यम से स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया और अमरावती अस्पताल से लगभग 10 एम्बुलेंस को सेवा के लिए भेजा गया। यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है।"
यह भी पढ़ें- 'केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं', करूर भगदड़ पर स्टालिन ने भाजपा को घेरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।