Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poll of Exit Polls 2023: मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं, त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान

    By Shashank MishraEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 05:19 AM (IST)

    मेघालय विधान सभा के 60 सदस्यों का चुनाव करने के लिए दिन में मतदान समाप्त हो गया। अंतिम परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाने हैं। विशेष रूप से मेघालय ने 2018 में एक त्रिशंकु विधानसभा देखी थी जहां किसी भी पार्टी या गठबंधन को अपेक्षित बहुमत नहीं मिला था।

    Hero Image
    एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, मेघालय में इस साल त्रिशंकु विधानसभा देखने को मिल सकती है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, मेघालय में इस साल त्रिशंकु विधानसभा देखने को मिल सकती है। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एग्जिट पोल अनुमान वास्तविक परिणामों के समान हो भी सकते हैं और नहीं भी। कई एजेंसियों द्वारा सोमवार को किए गए एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, मेघालय में इस साल त्रिशंकु विधानसभा देखने को मिल सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य ने विधान सभा के 60 सदस्यों का चुनाव करने के लिए दिन में मतदान समाप्त कर दिया। अंतिम परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाने हैं। विशेष रूप से, मेघालय ने 2018 में एक त्रिशंकु विधानसभा देखी थी, जहां किसी भी पार्टी या गठबंधन को अपेक्षित बहुमत नहीं मिला था। तत्कालीन मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने तब घोषणा की थी कि वह यूडीपी, बीजेपी और अन्य क्षेत्रीय दलों के समर्थन से सरकार बनाएंगे।

    मेघायल का एग्जिट पोल

    जी न्यूज-मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार, मेघालय (Meghalaya Exit Poll) में एनपीपी को 21-26 सीटें, बीजेपी को 6-11 सीटें, टीएमसी को 8-13 सीटें, कांग्रेस को 3-6 सीटें और अन्य के खाते में 10-19 सीटें जाने का अनुमान है। इसके अलावा इंडिया टुडे- माय एक्सिस पोल में एनपीपी 18-24, भाजपा 4-8, टीएमसी 5-9, यूडीपी 8-12, कांग्रेस 6-12 तो वही ईटीजी-टाइम्स नाऊ के पोल में एनपीपी 18-26, भाजपा 3-6, टीएमसी 8-14, यूडीपी 8-14, कांग्रेस 2-5 को सीटें मिल रही है। 

    एक्जिट पोल के अनुमान मेघालय

    इंडिया टुडे- माय एक्सिस एनपीपी 18-24, भाजपा 4-8, टीएमसी 5-9, यूडीपी 8-12, कांग्रेस 6-12,

    ईटीजी-टाइम्स नाऊ

    एनपीपी 18-26, भाजपा 3-6, टीएमसी 8-14, यूडीपी 8-14, कांग्रेस 2-5,

    जी न्यूज-मैट्रिज

    एनपीपी 21-26 ,भाजपा 6-11, टीएमसी 8-13, कांग्रेस 3-6,