Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: क्या फिर रुलाएगा कोरोना? सब वेरियंट जेएन.1 का मामला सामने आने पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कही बड़ी बात

    केरल में कोविड-19 के सब वेरियंट जेएन.1 का एक मामला सामने आया। जिसको लेकर चौतरफा चर्चा शुरू हो गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले की पुष्टि की। इस मामले को लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 17 Dec 2023 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (फाइल फोटो)

    एएनआई, पथानामथिट्टा। केरल में कोविड-19 के सब वेरियंट जेएन.1 का एक मामला सामने आने के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को लोगों को आश्वासन दिया कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

    स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा,

    चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह एक सब वेरियंट है। दो या तीन माह पहले भारतीयों में इसका पता तब चला था जब सिंगापुर एयरपोर्ट पर उनका टेस्ट किया गया था। चूंकि केरल का हेल्थ सिस्टम इतना बेहतर है कि हम जीनोमिक सीक्वेंसिंग के जरिए इसका पता लगा सकते हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए।

    सब वेरियंट जेएन.1 से महिला संक्रमित

    अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आरटी-पीसीआर टेस्ट में 79 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव पाया गया। महिला में इन्फ्लूएंजा जैसे हल्के लक्षण नजर आ रहे थे। हालांकि, देश में जेएन.1 सब वेरियंट का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है। सबसे पहले लक्जमबर्ग में कोरोना के इस सब वेरियंट को पहचाना गया था।

    यह भी पढ़ें: केरल में कोविड के सब वेरिएंट JN.1 मिलने से बढ़ी टेंशन, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट; अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आदेश

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले की पुष्टि की।

    कब तक चलेगी मॉक ड्रिल?

    सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक मॉक ड्रिल चल रही है। जिला कलेक्टरों की देखरेख में यह ड्रिल 13 दिसंबर को शुरू हुई, जो 18 दिसंबर तक चलने वाली है।

    यह भी पढ़ें: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में मिले 335 नए मामले; 1700 के पार पहुंचे एक्टिव केस

    बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय केरल में राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ लगातार संपर्क में रहता है और प्रवेश के विभिन्न बिंदुओं पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखता है।