Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में कोविड के सब वेरिएंट JN.1 मिलने से बढ़ी टेंशन, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट; अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आदेश

    मालूम हो कि केविड सब वेरिएंट JN.1 को पहली बार सितंबर 2023 में संयुक्त राज्य अमेरिका में पाया गया था। बीते शनिवार को केरल में एक 79 वर्षीय महिला में कोविड का नया सबवेरिएंट पाया गया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोविड सब वेरिएंट JN.1 के मामले कई पश्चिमी देशों में तेजी से मिल रहे हैं।

    By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 17 Dec 2023 09:50 AM (IST)
    Hero Image
    कई पश्चिमी देशों में तेजी से बढ़ रहा कोविड सब वेरिएंट JN.1

    एएनआई, नई दिल्ली। केरल के कुछ हिस्सों में कोविड सब वेरिएंट JN.1 पाए गए हैं, जिसके बाद इसको लेकर चिंताएं थोड़ी बढ़ गई हैं। बीते शनिवार को केरल में एक 79 वर्षीय महिला में कोविड का नया सब वेरिएंट पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) को अनुक्रमण और नए खतरनाक कोविड -19 वेरिएंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसने केरल के उन हिस्सों की जांच की है, जहां JN.1 पाया गया है

    किसी तरह की गंभीर स्थिति नहीं

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए INSACOG के प्रमुख एन.के. अरोड़ा ने कहा, "इस वेरिएंट को अलग कर दिया गया है और नवंबर में रिपोर्ट किया गया है। यह BA.2.86 का एक सब वेरिएंट है। हमारे पास JN.1 के कुछ मामले हैं।" उन्होंने कहा, "भारत निगरानी कर रहा है और यही कारण है कि अब तक किसी अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर बीमारी की सूचना नहीं मिली है।"

    सितंबर में पाया गया पहला केस

    मालूम हो कि JN.1 को पहली बार सितंबर 2023 में संयुक्त राज्य अमेरिका में पाया गया था। नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष राजीव जयदेवन के अनुसार, "सात महीने के अंतराल के बाद, भारत में मामले बढ़ रहे हैं। केरल में, लोगों के कोविड होने की खबर है, लेकिन फिलहाल किसी तरह की गंभीर स्थिति नहीं दिख रही है।"

    यह भी पढ़ें: China COVID: कोरोना वायरस के मामलों ने फिर डराया, नए सब वेरिएंट JN.1 के सात नए मरीज मिले

    उन्होंने कहा, "जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चलता कि किस क्षेत्र में कैसा वायरस फैल रहा है। उदाहरण के लिए, भारत में, अप्रैल 2023 की लहर के दौरान, एक्सबीबी सबलाइनेज को संक्रमण का मुख्य कारण पाया गया। हालांकि, दिसंबर जीनोम सीक्वेंसिंग के परिणाम अभी भी आ रहे हैं और शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि केरल में JN.1 मामला पाया गया।"

    पश्चिमी देशों में फैल रहा JN.1

    जयदेवन ने कहा कि JN.1 वेरिएंट तेजी से फैलने और प्रतिरक्षा से बचने में सक्षम है। उन्होंने कहा, "JN.1 एक गंभीर रूप से प्रतिरक्षा-रोधी और तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। इसका असर उन लोगों पर जल्दी होगा, जो पहले भी कोविड का शिकार हो चुके हैं और जिन लोगों का टीकाकरण हुआ है। JN.1 कई पश्चिमी देशों में तेजी से बढ़ रहा है।"

    यह भी पढ़ें: Covid Update: एक बार फिर कोविड ने बढ़ाई चिंता, केरल की महिला में सब वेरियंट JN.1 की पुष्टि