Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'किसी राज्य पर थोपी नहीं जाएगी कोई भाषा', NEP विवाद के बीच सरकार ने संसद में किया साफ

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 11:07 PM (IST)

    केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने संसद में कहा कि त्रि-भाषा फार्मूले के तहत किसी भी राज्य पर कोई भाषा नहीं थोपी जाएगी। उन्होंने कहा कि NEP के तहत स्कूल जाने वाले बच्चों को सीखी जाने वाली तीन भाषाओं का चयन राज्य सरकार और छात्रों द्वारा किया जाना है। देश में एनईपी द्वारा सुझाया गया त्रि-भाषा फार्मूला विवाद के केंद्र में रहा है।

    Hero Image
    सरकार ने साफ किया कि किसी राज्य पर कोई भाषा थोपी नहीं जाएगी। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने बुधवार को संसद को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत स्कूल जाने वाले बच्चों द्वारा सीखी जाने वाली तीन भाषाओं का चयन राज्यों, क्षेत्रों और छात्रों द्वारा किया जाएगा और किसी भी राज्य पर कोई भाषा नहीं थोपी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनईपी द्वारा सुझाया गया त्रि-भाषा फार्मूला विवाद के केंद्र में रहा है, क्योंकि तमिलनाडु ने केंद्र पर हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए इसे लागू करने से इनकार कर दिया है।

    केंद्र ने किया तमिलनाडु सरकार के आरोपों का खंडन

    हालांकि, केंद्र ने तमिलनाडु के आरोप का खंडन किया है। राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में मजूमदार ने कहा कि बच्चों द्वारा सीखी जाने वाली तीन भाषाएं राज्यों, क्षेत्रों और निश्चित रूप से छात्रों की अपनी पसंद होंगी, बशर्ते कि तीन भाषाओं में से कम से कम दो भारत की मूल भाषाएं हों। उन्होंने कहा कि त्रि-भाषा फार्मूले में अधिक लचीलापन होगा और किसी भी राज्य पर कोई भाषा नहीं थोपी जाएगी।

    स्वीकृत 11,395 आंगनवाड़ी-सह-क्रेच में से 1,761 चालू

    महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया कि स्वीकृत 11,395 आंगनवाड़ी-सह-क्रेच में से केवल 1,761 ही चालू हैं। आंगनवाडि़यों में क्रेच की स्थापना की घोषणा 2023 में की गई थी। इन आंगनवाड़ी-सह-क्रेच का उद्देश्य छह महीने से छह साल की आयु के बच्चों की देखभाल में मदद करना है।

    इस पहल का उद्देश्य व्यापक बाल देखभाल सेवाएं प्रदान करके कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि 1761 कार्यरत आंगनवाड़ी केन्द्रों से 28,783 लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ का असर! भारत में स्टील निर्यात करने की ताक में चीन समेत कई देश, सरकार ने सेफगार्ड ड्यूटी की कर दी सिफारिश

    यह भी पढ़ें: ट्रेन में 45 साल से अधिक की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षित होती है सीट, रेल मंत्री ने किया खुलासा