Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपकी शिकायत गलत और भ्रामक', चुनाव आयोग का कांग्रेस को जवाब; कहा- 50 नहीं सिर्फ 6 सीटों पर बढ़े 50 हजार मतदाता

    Election Commission of India भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। मंगलवार को चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान प्रतिशत में बदलाव करना असंभव है। आयोग ने यह भी कहा कि मतदाता सूची को नियमों और प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया है। मनमाने ढंग से किसी का भी नाम न तो जोड़ा गया और न ही हटाया गया है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 24 Dec 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार। ( फोटो- पीटीआई )

    पीटीआई/एएनआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग और पूरी चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। अब मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में मनमाने तरीके से मतदाताओं के नाम न ही जोड़े गए और न ही हटाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस को दिए जवाब में चुनाव आयोग ने कहा कि शाम पांच बजे के मतदान आंकड़ों की तुलना अंतिम मतदान आंकड़ों से करना ठीक नहीं है। शाम 5 बजे से रात 11:45 बजे तक मतदान में वृद्धि सामान्य बात है, यह मतदान डाटा को जुटाने की प्रक्रिया का हिस्सा है।

    मतदान प्रतिशत में बदलाव करना असंभव

    चुनाव आयोग ने जोर देकर कहा कि वास्तविक मतदान प्रतिशत में बदलाव करना असंभव है। इस वजह यह है कि मतदान का विवरण देने वाला वैधानिक फॉर्म 17सी पोलिंग बूथ पर मतदान खत्म होने के दौरान प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंटों के पास उपलब्ध रहता है।

    चुनाव आयोग ने कहा कि फॉर्म 17C किसी भी मतदान केंद्र पर डाले गए कुल मतों का वैधानिक स्रोत है। इसमें संशोधन नहीं किया जा सकता है। आयोग ने यह भी बताया कि मतदान केंद्र बंद होने से पहले इसे उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाता है।

    पारदर्शिता के साथ तैयार हुई मतदाता सूची

    चुनाव आयोग ने कहा कि महाराष्ट्र में मतदाता सूची तैयार करने में पारदर्शिता के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। मतदाताओं के नाम हटाने में कोई अनियमितता नहीं की गई। आयोग ने कांग्रेस को बताया कि मतदाता सूची तैयार करने में कांग्रेस प्रतिनिधियों की भागीदारी समेत उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है।

    सिर्फ 6 विधानसभा सीटों पर बढ़े 50 हजार से अधिक मतदाता

    चुनाव आयोग ने कांग्रेस को ठोस तथ्यों के साथ जवाब दिया। आयोग ने कहा कि जुलाई से नवंबर 2024 के बीच 50 विधानसभा क्षेत्रों में औसतन 50,000 मतदाताओं को जोड़ने की उसकी शिकायत तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है। इसमें यह दावा किया गया था कि इनमें से 47 सीटों पर महायुति ने जीत दर्ज की है। जबकि आयोग ने कहा कि केवल छह विधानसभा क्षेत्रों में 50,000 से अधिक मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। इसलिए इस आधार पर 47 विधानसभा क्षेत्रों में जीतने का सवाल ही नहीं उठता।

    वेबसाइट पर मौजूद है पूरा डेटा

    चुनाव आयोग ने कांग्रेस को जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के हर विधानसभा सीट के मतदाताओं से जुड़ा पूरा डेटा और फॉर्म 20 महाराष्ट्र चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: चुनाव नियमों में संशोधन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, कहा- शीर्ष अदालत से मदद की उम्मीद

    यह भी पढ़ें: 'योगी ने अच्छे-अच्छों की तबीयत दुरुस्त कर दी', राजनाथ स‍िंह की बात सुनते ही 'बुलडोजर बाबा की जय' के लगने लगे नारे