घोटाले के बाद जागी सरकार, NMC में बड़ी संख्या में नई नियुक्तियां; मिला नया अध्यक्ष
मेडिकल कॉलेजों में धांधली के उजागर होने के बाद सरकार ने राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में नई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू की है। डॉ. अभिजात शेठ को एनएमसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि डॉ. एमके रमेश मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एनएमसी में 24 नई नियुक्तियों को मंजूरी दी है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मेडिकल कालेजों में सीटें बढ़ाने और निरीक्षण में बड़े पैमाने पर धांधली के उजागर होने और सीबीआई की एफआईआर के बाद सरकार ने राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन (एमएमसी) में नई नियुक्तियां के लिए कदम उठाया है।
एनएमसी के लिए नए अध्यक्ष और उसके मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब इसके पार्ट टाइम सदस्यों का भी चयन कर लिया गया। ध्यान देने की बात है कि एनएमसी में छह से आठ महीने से कई पद रिक्त थे और इसके अध्यक्ष डाक्टर बीएन गंगाधर ने पिछले साल अक्टूबर में ही इस्तीफा दे दिया था। लेकिन उचित विकल्प नहीं मिलने के बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं जा सकी और डाक्टर गंगाधर का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया।
मेडिकल शिक्षा संस्थानों को दुरुस्त करने में जुटी सरकार
सीबीआई के छापे और स्वास्थ्य मंत्रालय के आठ अधिकारियों समेत एनएमसी के अधिकारियों के एफआईआर में नामजद आरोपी बनाए जाने के बाद सरकार अब देश में मेडिकल शिक्षा के शीर्ष संस्थान दुरूस्त करने में जुटी है।
अभिजात शेठ बने एनएमसी के नए अध्यक्ष
इसके तहत नियुक्ति से संबंधित कैबिनेट कमेटी ने डाक्टर अभिजात शेठ को एनएमसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। डाक्टर शेठ फिलहाल मेडिकल पीजी में नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित करने वाले नेशनल बोर्ड आफ एक्जामिनेशन (एनबीई) के अध्यक्ष हैं। अगले महीने मेडिकल पीजी की परीक्षा को देखते हुए वे एनबीई का काम भी देखते रहें।
साथ ही सरकार ने इसके मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में डाक्टर एमके रमेश को नियुक्त किया है। डाक्टर रमेश पहले एनएमसी में ही पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष थे।
जेपी नड्डा ने 24 नियुक्तियों को दी हरी झंडी
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एनएमसी में 24 नई नियुक्तियों को हरी झंडी दे दी। इनमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नामित 10 लोगों को को मेडिकल एडवाइजरी कौंसिल का पार्ट टाइम सदस्य बनाया गया है। साथ ही राज्यों के मेडिकल कौंसिल की ओर से नामित नौ लोगों को भी मेडिकल एडवाइजरी कौंसिल में पार्ट टाइम सदस्य के रूप में जगह मिली है।
वहीं एनएमसी के चार बोर्डों चार राज्यों के नामित व्यक्ति को पार्ट टाइम सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा सर्च कमेटी के लिए एक एक्सपर्ट की भी नियुक्ति की गई है।
ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों के कंसल्टेंट बन सकेंगे प्रोफेसर, NMC ने नियमों में किया बदलाव; इन लोगों को भी होगा फायदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।