Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nipah Virus को लेकर Kerala में अलर्ट जारी, अब तक दो लोगों की हुई मौत; कैसे होता है यह संक्रमण

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 04:00 AM (IST)

    केरल में निपाह वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोझिकोड जिले में वायरस के संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। निपाह के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। कोझिकोड जिले में निपाह संक्रमण के चलते पहले भी लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

    Hero Image
    Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी

    तिरुवनंतपुरम, पीटीआई। Nipah Virus Kerala: केरल में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड जिले में अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की रात एक बयान में यह जानकारी दी।

    स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने की उच्च स्तरीय बैठक

    स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य सरकार निपाह वायरस (Nipah Virus) को लेकर गंभीर है। इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Sabarimala Temple जाने के लिए पादरी ने लौटाया चर्च का लाइसेंस, भगवान अयप्पा की पूजा को लेकर हुआ विवाद

    विभाग ने कहा कि एक निजी अस्पताल में बुखार के बाद दो लोगों की मौत हो गई। ऐसी आशंका है कि यह मौत निपाह वायरस के संक्रमण की वजह से हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी ICU में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: केरल में AI कैमरों को लेकर मंत्री ने दी बड़ी जानकारी, कहा- पहले के मुकाबले ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन...

    कोझिकोड में पहले भी निपाह से गई है लोगों की जान

    गौरतलब है कि कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह संक्रमण के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। दक्षिण भारत में निपाह वायरस (NiV) का पहला मामला 19 मई, 2018 को कोझिकोड में सामने आया था।

    कैसे फैलता है निपाह वायरस?

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, निपाह वायरस संक्रमण एक जूनोटिक बीमारी है। यह जानवरों से लोगों में फैलती है। यह दूषित भोजन के माध्यम से या सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकती है।संक्रमित लोगों में यह स्पर्शोन्मुख (सबक्लिनिकल) संक्रमण से लेकर सांस संबंधी बीमारी और घातक एन्सेफलाइटिस जैसी कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनता है।

    डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह वायरस सूअरों जैसे जानवरों में भी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है, जिसके कारण किसानों को भी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

    निपाह वायरस के लक्षण

    निपाह वायरस बहुत घातक है। यह 24 से 48 घंटे में मरीज को कोमा में पहुंचा सकता है। संक्रमण के शुरुआती दोर में मरीज को सांस लेने में दिक्‍कत आती है। कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जिनमें न्‍यूरो से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं।