Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nimisha Priya: 'निमिषा को नहीं मिलेगी मौत की सजा, अगर...', यमन में कैद भारतीय नर्स की जान बचाने का ये है बस एक तरीका

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 11:42 PM (IST)

    Nimisha Priya केरल की निमिषा प्रिया को अपने बिजनेस पार्टनर की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई जाएगी। निमिषा को बचाने के लिए भारत सरकार प्रयासरत है। ब्लड मनी के जरिए मृतक के परिवार को 8.6 करोड़ रुपये देकर निमिषा को माफी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल इस मामले में बातचीत कर रही है।

    Hero Image
    ब्लड मनी प्रक्रिया के तहत बच सकती है निमिषा प्रिया की जान।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल की रहने वाली निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को अपने बिजनस पार्टनर की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई जाएगी। यमन की राजधानी सना की जेल में बंद निमिषा को 16 जुलाई को सजा-ए-मौत दी जाएगी। हालांकि, निमिषा की जान बचाने के लिए भारत सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल है कि आखिर कैसे निमिषा की जान बच सकती है? तो इसका जवाब 'ब्लड मनी' है। दरअसल, मृतक के परिवार को 'ब्लड मनी' देकर निमिषा को माफी दिलाने का रास्ता खोजा जा सकता है।

    मृतक के परिवार को 8.6 करोड़ रुपये पेशकश की गई

    निमिषा को बचाने के लिए सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल भी बनाया गया है। इस काउंसिल से जुड़े एक कार्यकर्ता ने कहा कि निमिषा प्रिया द्वारा कथित रूप से मारे गए यमनी नागरिक के परिवार को 'ब्लड मनी' के तौर पर 8.6 करोड़ रुपये पेशकश की गई है। कार्यकर्ता ने बताया कि प्रिया जेल में कैदियों की इलाज भी कर रही है।

    मृतक का परिवार लेगा आखिरी फैसला

    शुक्रवार को काउंसिल के कार्यकर्ता ने बताया कि मिषा के परिवार के पावर ऑफ अटॉर्नी धारक सैमुअल जेरोम, जो पहले से ही यमन के सना में हैं, हमारी ओर से बातचीत का नेतृत्व कर रहे हैं। बातचीत में कई महीने लग गए और हमने निमिषा प्रिया को बचाने के लिए 10 लाख डॉलर का प्रस्ताव रखा है। यमनी व्यक्ति के परिवार ने अभी तक हां या ना नहीं कहा है। एक बार परिवार हां कह दे, तो हम धनराशि जुटाएंगे और अगर वे निमिषा को माफ करने के लिए तैयार हों तो उन्हें दे देंगे।"

    उन्होंने आगे कहा कि हम परिवार से निमिषा को उसके किए या उस पर लगे आरोपों के लिए माफ़ करने का अनुरोध कर रहे हैं। अगर परिवार पैसे लेकर या बिना पैसे के माफी देने को तैयार है। तो हम 10 लाख डॉलर देने को तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें- तो रुक जाएगी यमन में भारतीय नर्स की फांसी की सजा! सुप्रीम कोर्ट में वकील ने बताया 'Blood Money' वाला तरीका