भगोड़े नीरव मोदी का भाई निहाल अमेरिका में गिरफ्तार, CBI-ED के प्रत्यर्पण अनुरोध पर कसा शिकंजा
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई निहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद यह कार्रवाई हुई। निहाल पर न्यूयॉर्क में 2.6 मिलियन डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। अमेरिकी न्याय विभाग ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई निहाल मोदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था। इन अनुरोध के बाद अमेरिका में निहाल मोदी को गिरफ्तार कर लिया गया।
अमेरिकी न्याय विभाग ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। उसके खिलाफ न्यूयॉर्क में भी कई मामले दर्ज हैं। निहाल पर 2.6 मिलियन डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है। अब निहाल को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा।
13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
निहाल मोदी को 17 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां वह जमानत की मांग कर सकता है। लेकिन अमेरिकी अधिकारी कोर्ट में इसका विरोध करेंगे। बता दें कि निहाल पर पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। इस घोटाले की साजिश नीरव, निहाल और उसके चाचा मेहुल चोकसी ने रची थी।
नीरव मोदी इस वक्त लंदन की जेल में बंद है। नीरव की अपराध से जुटाई संपत्ति को व्हाइट मनी में बदलने का काम निहाल ही करता था। उस पर फर्जी कंपनी बनाने और विदेशी लेनदेने की आड़ में काले धन को छिपाने और उसके हेरफेर सहित कई मामले दर्ज हैं।
ईडी ने जो आरोपपत्र दाखिल किया था, उसमें निहाल पर सबूतों को मिटाने और नीरव के अवैध कामों में जानबूझकर सहायता करने का आरोप था। ईडी के मुताबिक, पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद निहाल ने नीरव के करीबी मिहिर आर भंसाली के साथ मिलकर दुबई से 50 किलो सोना और भारी मात्रा में कैश निकाल लिया था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, लंदन की अदालत ने खारिज की जमानत अर्जी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।