Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nirav Modi News: भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, लंदन की अदालत ने खारिज की जमानत अर्जी

    Updated: Thu, 15 May 2025 11:19 PM (IST)

    भगोड़े नीरव मोदी को लंदन की अदालत से बड़ा झटका लगा है। भगोड़े भारतीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी की भारत प्रत्यर्पण तक जमानत पर रिहा होने की मांग को गुरुवार को लंदन की एक अदालत ने खारिज कर दिया। नीरव मोदी के वकील का कहना है कि 55 वर्षीय नीरव मोदी ने किसी भी गलत काम से साफ इनकार किया है।

    Hero Image
    ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी की नई जमानत याचिका खारिज की। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, लंदन। भगोड़े नीरव मोदी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। भगोड़े भारतीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी की भारत प्रत्यर्पण तक जमानत पर रिहा होने की मांग को गुरुवार को लंदन की एक अदालत ने खारिज कर दिया।

    बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी में अपनी कथित संलिप्तता का विवरण सार्वजनिक होने से पहले 2018 में भारत से भाग जाने वाला नीरव मोदी मार्च 2019 से हिरासत में है। उसके वकील का कहना है कि 55 वर्षीय मोदी ने किसी भी गलत काम से साफ इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB बैंक के साथ धोखाधड़ी का आरोप

    बता दें कि नीरव दीपक मोदी 19 मार्च 2019 से यूके की जेल में है। यह याद किया जा सकता है कि नीरव मोदी एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी है, जो पंजाब नेशनल बैंक से 6498.20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए सीबीआई के बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में ट्रायल के लिए वांछित है।

    नीरव मोदी की ये तीसरी जमानत याचिका

    भारत सरकार के पक्ष में यूके के उच्च न्यायालय द्वारा उसके प्रत्यर्पण को पहले ही मंजूरी दे दी गई है। यूके में हिरासत में लिए जाने के बाद से यह उसकी 10वीं जमानत याचिका है, जिसका सीबीआई ने क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस, लंदन के माध्यम से सफलतापूर्वक बचाव किया।