Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Bomb Blasts : उधमपुर भेजी गई एनआईए की टीम, ब्लास्ट मामले की करेगी जांच

    By Versha SinghEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 11:23 AM (IST)

    उधमपुर में दो बम विस्फोट हो चुके हैं। इसमें दो व्यक्ति घायल हुए थे। अब इस घटना की जांच को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने की संभावना है। उच्च स्तरीय एनआईए अधिकारियों की एक टीम को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर भेजा गया है।

    Hero Image
    उधमपुर भेजी गई एनआईए की टीम, ब्लास्ट मामले की करेगी जांच

    नई दिल्ली, एजेंसी। J&K Bomb Blasts: उधमपुर विस्फोट कांड जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए थे, इस घटना की जांच को अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) को सौंपे जाने की संभावना है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि उच्च स्तरीय एनआईए (NIA) अधिकारियों की एक टीम को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर भेजा गया है। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस से विस्फोट (J&K Bomb Blasts) के संबंध में सभी दस्तावेजों का प्रभार लेने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बम विस्फोट में दो लोग हुए थे घायल

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर (Bomb Blast in Udhampur) जिले में बुधवार देर शाम एक 'रहस्यमय विस्फोट' में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा कि डोमेल चौक में एक खड़ी बस में रहस्यमय विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे।

    यह भी पढ़ें- J&K Bomb Blasts : अगर एक घंटा देरी से होता विस्फोट, तो जा सकती थी कई जानें, आतंकी साजिश की आशंका

    पुलिस ने कहा कि, दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान उधमपुर (Udhampur Bomb Blast) में यह दूसरा ऐसा विस्फोट है।

    विस्फोट के समय खाली थी बस

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी और विस्फोट के समय खाली थी। विस्फोट इतना जोरदार था कि बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई और आस-पास के कई वाहनों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

    विस्फोट की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया।

    पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Bomb Blasts : आठ घंटों में दो बम धमाकों से दहला ऊधमपुर, तस्वीरों-वीडियों में देखें पूरा घटनाक्रम

    घटना हुई सीसीटीवी में कैद 

    दोमेल पेट्रोल पंप पर लगा सीसीटीवी कैमरा पुलिस के लिए केस हल करने में मददगार हो सकता है। कुछ सेकेंड की वीडियो फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बस में विस्फोट होते तथा अंदर से एक व्यक्ति बाहर आ रहा है। संभवत: वह कंडक्टर ही है। पुलिस ने सीसीटीवी के डीवीआर को खंगालना शुरू कर दिया है। ऊधमपुर में इस बार जो विस्फोट हुआ वह पिछले धमाकास्थल जिला न्यायालय परिसर से सटा सलाथिया चौक से करीब तीन किमी की दूरी पर है।