National Investigation Agency: एनआईए ने 2022 में रिकॉर्ड 73 मामले किए दर्ज, 456 लोगों को किया गिरफ्तार
NIA ने कहा कि भारत भर की विभिन्न अदालतों ने 2022 में 38 मामलों में फैसले सुनाए और उनमें से सभी में आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध हुआ। जबकि अभी तक सजा की कुल दर 94.39 प्रतिशत है।

नई दिल्ली, एएनआई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2022 में रिकॉर्ड 73 मामले दर्ज किए, जो कि 2021 में दर्ज किए गए 61 मामलों से 19.67 प्रतिशत ज्यादा है। इन मामलों में जम्मू-कश्मीर, असम, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में जिहादी आतंक के 35 मामले शामिल हैं। इन मामलों में से 11 जम्मू-कश्मीर, 10 वामपंथी उग्रवाद, पांच उत्तर पूर्व, सात प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े मामले, चार पंजाब, तीन गैंगस्टर-आतंकवाद-नशीली दवाओं के गठजोड़ से जुड़े थे जबकि एक मामला टेरर फंडिंग और नकली भारतीय करेंसी नोट से जुड़े दो मामले थे। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने इस साल 368 लोगों के खिलाफ 59 आरोपपत्र भी दायर किए और 19 भगोड़ों सहित 456 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
NIA ने किया 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन का आयोजन

एनआईए के अनुसार, इसने दो आरोपियों को निर्वासन पर और एक को विदेश से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने कहा कि भारत भर की विभिन्न अदालतों ने 2022 में 38 मामलों में फैसले सुनाए और उनमें से सभी दोष सिद्ध हुए। एनआईए ने कहा, "अब तक कुल सजा दर 94.39 प्रतिशत है।" केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि 2022 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आठ लोगों को व्यक्तिगत आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Video: NIA Raid: Lawrence Bishnoi समेत 10 Gangsters के ठिकानों पर NIA के छापे | Sidhu Moose Wala
बता दें एनआईए (NIA) ने 18-19 नवंबर 2022 को तीसरा मंत्रिस्तरीय 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया, जिसमें 78 देशों और 16 बहुपक्षीय संगठनों ने भाग लिया था।
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी
Fact Check: सैन्य ट्रक हादसे के नाम पर शेयर कर दी पाकिस्तान की पुरानी तस्वीर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।