Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार के मामले में NIA के अधिकारी पर कार्रवाई, गृह मंत्रालय ने किया सस्पेंड; 4 साल में दूसरी बार लगे आरोप

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 10:17 AM (IST)

    गृह मंत्रालय ने भ्रष्टाचार के आरोप में एनआईए के अधिकारी विशाल गर्ग को सस्पेंड कर दिया है। विशाल गर्ग पर चार साल में दूसरी बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। विशाल गर्ग के दफ्तर को सील कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Hero Image
    भ्रष्टाचार के मामले में NIA के अधिकारी पर कार्रवा

    नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। गृह मंत्रालय ने एसपी रैंक के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है। समाचार एजेंसी के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। गर्ग के दफ्तर को भी सील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

    एनआईए के कथित भ्रष्ट अधिकारी की पहचान विशाल गर्ग के रूप में हुई है। विशाल गर्ग एनआईए के दिल्ली में स्थित मुख्यालय में प्रतिनियुक्त हैं। ये पहला मौका नहीं है, जब भ्रष्टाचार के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई हुई हो। इससे पहले, 2019 में भी भ्रष्टाचार के मामले में विशाल गर्ग को निलंबित किया जा चुका है।

    हाफिज सईद से जुड़े मामले में हुई थी कार्रवाई

    चार साल पहले विशाल गर्ग को दो अन्य अधिकारियों निशांत और मिथिलेश के साथ निलंबित कर दिया गया था। बताया जाता है कि 2019 में हाफिज सईद से जुड़े आतंकी फंडिंग के मामले में दिल्ली के व्यवसायी से उसका नाम नहीं आने के एवज में दो करोड़ रुपये मांगे थे। निशांत और मिथिलेश तब एनआईए की खुफिया और ऑपरेशन विंग में तैनात थे।

    लखनऊ से दिल्ली हुआ था ट्रांसफर

    साल भर बाद यानी 2020 में विशाल गर्ग को गृह मंत्रालय ने बहाल कर दिया, जबकि दो अन्य आरोपी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई। विशाल को तब लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर किया गया और तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षण का प्रभारी बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार, गर्ग का ताजा निलंबन भ्रष्टाचार के एक और आरोप से जुड़ा है। गर्ग की जांच रिपोर्ट के परीक्षण के बाद गृह मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है।

    समझौता ब्लास्ट में मुख्य जांच अधिकारी थे विशाल गर्ग

    विशाल गर्ग 2007 के समझौता और अजमेर विस्फोट मामलों के मुख्य जांच अधिकारी थे। इस मामले में स्वामी असीमानंद और अन्य को बरी कर दिया गया था। फरवरी 2007 में हुए ट्रेन विस्फोट में 68 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पाकिस्तानी थे। गर्ग सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से एनआईए में शामिल होने वाले पहले अधिकारियों में से एक थे।