बिना दांत के बाघ की तरह है राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोगः दत्तू
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एच.एल. दत्तू ने आयोग के मौजूदा अधिकार को नाकाफी बताते हुए इसे और अधिकार दिए जाने की मांग की है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। मानवाधिकार आयोग के मौजूदा अधिकार पर सवाल और उसे सशक्त करने पर जोर देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एच.एल. दत्तू ने कहा कि फिलहाल आयोग के पास पर्याप्त पावर नहीं दिए गए है।
बुधवार को दत्तू ने कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में अपनी सिफारिशें मनवाने के लिए आयोग को पर्याप्त अधिकार दिए जाने की आवश्यकता है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, एच.एल. दत्तू ने कहा- “एनएचआरसी बिना दांत के एक बाघ की तरह है। हम बड़ी मेहनत के साथ मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों की जांच करते हैं। कभी-कभी बेहद कम संसाधनों में दूर-दराज के इलाकों में भी जाना पड़ता है। वहां से एनएचआरसी के अध्यक्ष और इसके सदस्य जो कि पूर्व न्यायाधीश होते हैं वे साक्ष्यों को इकट्ठा कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए देते हैं। लेकिन, जब आखिर में एनएचआरसी किसी नतीजे पर पहुंचता है उसके बाद ये केवल सुधारात्मक उपाय के लिए सिर्फ सिफारिश कर सकता है या फिर राज्य को संबंधित पक्ष को मुआवजा देने के लिए निर्देश दे सकता है।”
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का सवाल, केवल गरीबों के खिलाफ ही मुकदमें क्यों?
उन्होंने कहा- “हम संबंधित अधिकारियों को अपनी सिफारिश मानने के लिए लिए पत्र लिखते हैं। लेकिन, यह बात उन अधिकारियों की इच्छा पर निर्भर करती है कि वो उन सिफारिशों को माने या ना माने। अब ये सांसदों पर निर्भर करता है कि वे विचार-विमर्श कर फैसला करें कि एनएचआरसी की तरफ से की गई सिफारिश को मानने के लिए संबंधित अधिकारी बाध्य हो।”

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।