Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Omicron New Variant: देश में मिला पहले से अत्याधिक खतरनाक ओमिक्रोन का नया वैरिएंट

    Omicron BF.7 In India देश में कोविड के नए मामले कम हो रहे हैं लेकिन अभी हाल ही में ओमिक्रोन का एक नया सब वैरिएंट पाया गया है। गुजरात बायोटेक्नोलाजी रिसर्च सेंटर ने नए वैरिएंट BF.7 के पहले मामले का पता लगाया है।

    By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Mon, 17 Oct 2022 07:52 PM (IST)
    Hero Image
    देश में ओमिक्रोन का नया वैरिएंट आया सामने।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। देश में कोविड के नए मामले कम हो रहे हैं, लेकिन संक्रमण को लेकर अभी डर खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि अभी हाल ही में ओमिक्रोन का एक नया सब वैरिएंट पाया गया है। ओमिक्रोन के नए वैरिएंट के मिलने से लोगों के मन में डर पैदा हो सकता है, क्योंकि माना जा रहा है कि ये काफी अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि अभी इस पर परीक्षण चल रहा है कि ये कितना खतरनाक साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक गुजरात बायोटेक्नोलाजी रिसर्च सेंटर ने नए वैरिएंट BF.7 के पहले मामले का पता लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए वैरिएंट में फैलने की क्षमता अत्याधिक

    बता दें कि अभी हाल में चीन में संक्रमण के मामले बढ़ने के पीछे नए वैरिएंट BF.7 की मुख्य भूमिका है। जानकारी के मुताबिक ओमिक्रोन का नया वैरिएंट अत्याधिक संक्रामक हो सकता है और माना जा रहा है कि इसमें फैलने की क्षमता काफी ज्यादा है। बता दें कि मंगोलिया में भीषण रूप दिखा चुके नए वैरिएंट चीन में काफी हावी रहा है। माना जा रहा है कि चीन में इस समय उत्पन्न हुई स्थिति के पीछे ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA.5.1.7 और BF.7 का हाथ है।

    लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह

    देश में सामने आए पहले मामले को देखते हुए, विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वह कोविड से संबंधित सावधानी बरतें और सतर्क रहें। इस दौरान, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2060 नए मामले पाए गए हैं। नए मामले के सामने आने के बाद कुल सक्रिया मामलों की संख्या 26,834 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस समय देश में कोरोना संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.86 प्रतिशत है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.02 प्रतिशत है। जानकारी के अनुसार, पिछले दिन 2401 मामले सामने आए थे।

    ये भी पढ़ें: ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट ने भारत में भी बढ़ाई चिंता, जानें इसके लक्षणों के बारे में

    ये भी पढ़ें: देश में घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए 2060 नए मामले