Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protest: नेपाल में फंसे हैं तो इस नंबर पर करें फोन... भारत ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा न करने की सलाह

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:18 PM (IST)

    भारत सरकार ने नेपाल के बिगड़ते हालातों को देखते हुए अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को नेपाल की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नेपाल में स्थिति स्थिर होने तक यात्रा न करें और वर्तमान में वहां मौजूद भारतीय नागरिक सावधानी बरतें और दूतावास के संपर्क में रहें।

    Hero Image
    नेपाल में फंसे हैं तो इस नंबर पर करें फोन... भारत ने जारी की एडवाइजरी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी की है।

    विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी में भारतीय नागरिकों को नेपाल यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

    भारत सरकार ने जारी की एडवायजरी

    विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि नेपाल में बदलते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक वहां की यात्रा न करें। वर्तमान में नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें।

    +977-980 860 2881 (व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं)

    +977-981 032 6134 (व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं)

    इंडिगो ने काठमांडू के लिए उड़ानें रोकी

    नेपाल के हालात को देखते हुए इंडिगो ने काठमांडू से आने-जाने वाली वाली सभी उड़ानें फिलहाल स्थगित कर दी हैं। इंडिगो ने कहा कि काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, हवाई अड्डे को परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, काठमांडू से आने-जाने वाली सभी उड़ानें फिलहाल स्थगित हैं।

    अगर आपकी यात्रा प्रभावित होती है, तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर वैकल्पिक उड़ान चुन सकते हैं या रिफंड का दावा कर सकते हैं। हम हालात पर कड़ी नजर रख रहे हैं और जल्द से जल्द परिचालन फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेट कर रहे हैं।

    नेपाल में नहीं थम रही हिंसा

    आपको बता दें नेपाल में 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के विरोध में कल हुए हिंसक प्रदर्शन ने आज और भी उग्र रूप ले लिया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि सरकार ने हिंसक विरोध के बाद सोशल मीडिया ऐप्स पर के फैसले को वापस ले लिया है, बावजूद इसके हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।

    यह भी पढ़ें- Nepal Protest: नेपाल में आंदोलन का बॉर्डर पर असर, सीमा पर हालात तनावपूर्ण; भारतीय पर्यटक रोके गए