भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति नकारात्मक रुख, पीएम मोदी लेंगे विशेषज्ञों से राय
नोटबंदी के बाद देश की विकास दर में गिरावट की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नीति आयोग की बैठक में विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा करेंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। पीएम मोदी मंगलवार को नीति आयोग की बैठक में अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विशेषज्ञों के साथ सलाह-मशविरा करेंगे। इस बैठक में नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर को आंकने की कोशिश की जाएगी। साथ ही अर्थव्यवस्था को कैसे रफ्तार दी जाए। इसे लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है। मंगलवार की मीटिंग की थीम होगी- इकोनॉमिक पॉलिसी रिफार्म, रोड अहेड। पीएम बैठक की ओपनिंग में हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी की मानें तो पीएम मोदी के समक्ष 15 लोग प्रजेंटेशन देंगे।
बता दें कि कई इकोनॉमिक रेटिगं एजेंसियों ने भारत की अर्थव्यवस्था के प्रति नकारात्मक रुख जाहिर किया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने खुद मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त भारत की अनुमानित विकास दर 7.6 फीसदी को घटाकर 7.1 कर दिया है। एशियन डेवल्पमेंट बैंक ने भी नोटबंदी के बाद भारत की अनुमानित विकास दर 7.4 फीसदी को घटाकर 7.1 किया है।
योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोटेंक सिंह अहलूवालिया ने चिंता जाहिर की नोटबंदी की वजह से जीडीपी ग्रोथ रेट में लगभग दो फीसदी की कमी आएगी। पीएम मोदी इन्हीं आशंकाओं को लेकर मंगलवार को नीति आयोग की बैठक में चर्चा करेंगे। खबर है कि बैठक में पीएम डिजिटल इकोनॉमी लकी ग्राहक योजना और डिजी धन व्यापार योजना के जरिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।