NEET UG 2025: नीट परीक्षा हुई संपन्न, कर्नाटक में छात्रों का जनेऊ उतरवाने पर बवाल; कोटा में एग्जाम से पहले छात्रा ने की आत्महत्या
देश भर के 552 शहरों के लगभग पांच हजार केंद्रों एवं 14 विदेशी सेंटर्स पर नीट 2025 की परीक्षा का आयोजन कराया गया। इस दौरान सुरक्षा का व्यापक इंतजाम देखने को मिले। छात्रों की सघन तलाशी के बाद उनको परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जा रहा था। इस बार अधिकांश परीक्षा सेंटर सरकारी कॉलेजों में बनाए गए थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी (NEET UG 2025) का आज आयोजन हुआ। देश भर के 552 शहरों के लगभग पांच हजार केंद्रों एवं 14 विदेशी सेंटर्स पर इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस बार ये परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित कराई गई।
इस परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराया गया। दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 तक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई थी। बताया गया कि इस बार अधिकांश परीक्षा सेंटर सरकारी कॉलेजों में बनाए गए थे।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे
बता दें कि परीक्षा को लेकर खास तैयारी की गई थी। हर तरीके से सख्ती बरती गई। परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल के भीतर पेन ले जाने की भी मनाही थी। वहीं, पहले से ही ड्रेस कोड को लेकर भी आदेश दिए गए थे।
कर्नाटक में छात्रों के जनेऊ उतारने पर बवाल
कर्नाटक के कलबर्गी में रविवार को नीट परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले ब्राह्मण समुदाय के कुछ छात्रों से जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों ने एक परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जवाबदेही तय करने की मांग की।
रविवार को ब्राह्मण अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले या तो जनेऊ उतारने को कहा गया या उसे काट दिया गया। इससे गुस्साए ब्राह्मण समुदाय के सैकड़ों लोग परीक्षा केंद्र के बाहर एकत्र हुए, नारे लगाए और धरना-प्रदर्शन किया।
NEET का पेपर बेचने के आरोप में 3 लोग हिरासत में
वहीं, राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान समूह ने एक नीट अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र देने का वादा करके 40 लाख रुपये ठगने की कोशिश करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान बलवान (27), मुकेश मीना (40) और हरदास (38) के रूप में हुई है।
शुक्रवार को तीनों छात्र और उसके परिवार के सदस्यों को गुरुग्राम ले गए और पैसे मांगे, जिस पर छात्र के परिवार ने उनसे प्रश्नपत्र दिखाने को कहा। जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो उन्होंने एसओजी से संपर्क किया, जिसने शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को योग्य बनाने के लिए आज राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा या नीट-यूजी चल रही है।
परीक्षा से एक दिन पहले कोटा में लड़की ने की आत्महत्या
नीट की परीक्षा से एक दिन पहले मध्य प्रदेश की 17 वर्षीय नीट अभ्यर्थी ने एग्जाम से एक दिन पहले राजस्थान के कोटा में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना कुन्हाड़ी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले पार्श्वनाथ पुरम इलाके में हुई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात को लड़की को फांसी पर लटका हुआ पाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नीट 2024 में पेपर लीक के आरोप लगे थे
भारत में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए हर साल लाखों छात्र नीट यूजी में भाग लेते हैं। देश भर के हजारों परीक्षा केंद्रों पर इस एग्जाम का आयोजन किया गया। परीक्षा से एक दिन पहले एनटीए ने कहा कि परीक्षा के सुरक्षित संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और राज्य सरकारों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सुरक्षा को लेकर यह कदम NEET-UG 2024 विवाद के बाद उठाया गया है, जिसमें पेपर लीक, बढ़े हुए अंक और ग्रेस मार्क्स को लेकर कानूनी लड़ाई के आरोप लगे थे, जिसके कारण व्यापक विरोध और न्यायिक जांच की गई थी। इस साल, NTA ने कहा कि उसने परीक्षा की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं। (इनपुट पीटीआई, एएनआई के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।