Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'NEET में 99.99 पर्सेंटाइल पर मुझे डॉक्टर नहीं बनना', MBBS में एडमिशन से पहले छात्र ने की आत्महत्या

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 01:23 PM (IST)

    महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक 19 वर्षीय NEET पास एमबीबीएस छात्र अनुराग अनिल बोरकार ने आत्महत्या कर ली। कॉलेज में दाखिला लेने से पहले उसने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। अनुराग ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने डॉक्टर न बनने की इच्छा जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना से इलाके में सनसनी है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र में 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या। फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक 19 वर्षीय एमबीबीएस छात्र ने आत्महत्या कर ली। कॉलेज में दाखिला लेने से ठीक पहले छात्र ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र की पहचान अनुराग अनिल बोरकार के रूप में हुई है। छात्र को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित कॉलेज में एडमिशन लेने जाना था। मगर, घर से रवाना होने के पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया।

    NEET परीक्षा में हुआ था पास

    आत्महत्या से पहले अनुराग ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि वो डॉक्टर नहीं बनना चाहता था। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। अनुराग ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। ओबीसी कैटेगरी में अनुराग को नीट में ऑल इंडिया रैंक 1475 मिली थी।

    कमरे से मिला सुसाइड नोट

    पुलिस के अनुसार, गोरखपुर के लिए रवाना होने से पहले ही अनुराग ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट का खुलासा नहीं किया है। मगर पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनुराग डॉक्टर नहीं बनना चाहता था, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- 'गरबा से दूर रहना...', नवरात्र पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मुस्लिमों से क्यों की ये अपील?

    यह भी पढ़ें- क्या चंद्रबाबू नायडू और रेवंत रेड्डी की बढ़ेंगी मुश्किलें? 'कैश फॉर वोट' केस के आरोपी ने SC को लिखी चिट्ठी