नीट-पीजी परीक्षा मामले पर अगले महीने सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, याचिका में की गई ये मांग
सुप्रीम कोर्ट नीट-पीजी परीक्षा की पारदर्शिता पर याचिकाओं की सुनवाई अगस्त के पहले सप्ताह में करेगा। याचिकाकर्ताओं ने उत्तर कुंजी जारी करने और मूल्यांकन प्रोटोकॉल पर चिंता जताई है। जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने सोमवार को इस मामले की संक्षिप्त सुनवाई की। याचिका में प्रश्न पत्र उत्तर कुंजी जारी करने और पुनर्मूल्यांकन की मांग की गई है।

पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट नीट-पीजी परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर दाखिल याचिकाओं पर अगस्त के पहले सप्ताह में सुनवाई करेगा।
इन याचिकाओं में खासतौर पर उत्तर कुंजी जारी करने और मूल्यांकन प्रोटोकाल के संबंध में चिंता जताई गई है। जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने इन मुद्दों पर दायर याचिकाओं पर सोमवार को संक्षिप्त सुनवाई की।
किस चीज को दी गई चुनौती?
वकील तन्वी दुबे के माध्यम से दाखिल एक याचिका में मूल्यांकन प्रणाली की कथित अपारदर्शी प्रकृति को चुनौती दी गई है और नीट-पीजी आयोजित करने के लिए जिम्मेदार प्राधिकरण राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) को कई निर्देश देने की मांग की गई है।
याचिका में की गई ये मांग
याचिका में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी जारी करने व सही और गलत प्रश्नों को उजागर करने की मांग की गई है। इसके अलावा अंकों में विसंगतियों के मामलों में पुनर्मूल्यांकन या दोबारा जांच के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।