'मौत जैसा एहसास', इंडिगो फ्लाइट में मौजूद TMC सांसद सागरिका घोष ने बताई आपबीती; सुरक्षित लैंडिंग के लिए पायलट को किया सलाम
विमान में TMC की पांच सदस्यीय प्रतिमंडल की टीम सवार थी। ये सभी लोग श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में सवार थे लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट में उतार-चढ़ाव आ गया। इसके बाद पायलट ने श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी। इस घटना को लेकर सागरिका घोष ने अपना भयावह अनुभव शेयर किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट को खराब मौसम के चलते भयंकर टर्बुलेंस से गुजरना पड़ा। इस विमान में TMC की पांच सदस्यीय प्रतिमंडल की टीम सवार थी। पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ ब्रायन, नदिमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे।
ये सभी लोग श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में सवार थे, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट में उतार-चढ़ाव आ गया। इसके बाद पायलट ने श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी।
सागरिका घोष ने शेयर किया अनुभव
इस घटना को लेकर सागरिका घोष ने अपना अनुभव शेयर किया है, उन्होंने इसे मौत के बेहद करीब का बताया। सागरिका ने बताया, मुझे लगा कि मेरा जीवन खत्म हो गया है। लोग चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे।
उन्होंने विमान उड़ा रहे पायलट को सलाम किया। उन्होंने कहा, पायलट का धन्यवाद जिसने हमें इस स्थिति से निकाला। जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा उड़ गया था। वहीं पांच सदस्यीय प्रतिमंडल ने लैंडिंग के बाद पायलट को धन्यवाद दिया।
Pilot deserves a salute from whole India.
IndiGo's 6E-2142 from Delhi to Srinagar caught in a severe hailstorm #aviation pic.twitter.com/LKzlvA5F07
— Shubham Mishra (@brahma_4u) May 21, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
विमान में 200 लोग सवार थे और वह सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतरा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान के हिलने के दौरान घबराए यात्री अपनी जान की दुआ करते दिख रहे हैं। बता दें टीएमसी प्रतिनिधिमंडल 23 मई तक जम्मू-कश्मीर में रहेगा और श्रीनगर के अलावा पुंछ और राजौरी का दौरा करेगा।
पार्टी ने कहा है कि प्रतिनिधिमंडल सीमा पार हमलों से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के दुख को साझा करने के लिए वहां गया है।
यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टीम में शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी, ममता ने आगे बढ़ाया भतीजे का नाम; जानिए वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।