NDTV के प्रणय राय, पत्नी राधिका रॉय व पूर्व CEO विक्रम चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज
एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय व उनकी पत्नी राधिका रॉय के खिलाफ बुधवार को सीबीआइ ने मामला दर्ज कर लिया है।
नइ दिल्ली, प्रेट्र। कथित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के एक मामले में एनडीटीवी (NDTV) के संस्थापक प्रणय रॉय (Prannoy Roy) व उनकी पत्नी राधिका रॉय के खिलाफ बुधवार को सीबीआइ ने मामला दर्ज कर लिया है। इनके अलावा सीबीआइ ने एनडीटीवी के सीइओ विक्रमादित्य चंद्र के खिलाफ भी आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के मामलों को दर्ज किया है।
इससे पहले 10 अगस्त को सीबीआइ द्वारा एहतियातन जारी किए गए लुकआउट सर्कुलर के आधार पर प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय को विदेश जाने से मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, वे दाेनाें नैराेबी जा रहे थे। हालांकि एनडीटीवी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन दोनों को ‘सीबीआई ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार के एक फर्जी और निराधार मामले के आधार पर रोका गया है।’
सीबीआइ अधिकारियों ने बताया था कि आइसीआइसीआइ बैंक से जुड़े एक कथित धोखाधड़ी मामले के संबंध में जून में दोनों के खिलाफ एहतियातन लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। बता दें कि कथित धोखाधड़़ी मामले में दो साल पहले ही प्रणय रॉय के ठिकानों पर सीबीआइ ने छापेमारी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।