Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 का चुनाव भी मोदी के नेतृत्व में लड़ेगा राजग, 33 दलों ने जताई सहमति

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 09:19 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री भी बैठक में मौजूद रहे।

    2019 का चुनाव भी मोदी के नेतृत्व में लड़ेगा राजग, 33 दलों ने जताई सहमति

    नई दिल्ली(ब्यूरो)। राजग के 33 राजनीतिक दलों के कुनबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को देशहित में बताया और आगामी 2019 का चुनाव मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर जीतने के लिए काम करने का प्रस्ताव पारित किया। राजग का दायरा बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस डिनर बैठक का राजनीतिक महत्व इससे लगाया जा सकता है कि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी विपक्षी नेताओं को डिनर पर बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार रात भाजपा समेत राजग के 33 राजनीतिक दल दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में इकट्ठा थे। इनमें गोवा के वैसे दल भी शामिल थे जो अभी राजग में जुड़े हैं। लगातार भाजपा को आंखे दिखाने वाले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे। उन्होंने खुले कंठ से केंद्र सरकार की गरीबोन्मुखी योजनाओं और मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की।

    बैठक का शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत भाषण से हुआ और फिर सभी घटक दलों के लिए आमंत्रण था कि वह अपनी दिल की बात रखें। समापन भाषण प्रधानमंत्री ने दिया। पर राजग का प्रस्ताव शुरुआती कुछ नेताओं के भाषण के बाद ही पारित हो गया। इसमें मोदी के नेतृत्व और सरकार की नीतियों को अनुमोदित किया गया।
    बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बैठक में वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दूसरा कार्यकाल जीतने के लिए एकजुट होकर काम करने का प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की लोकप्रियता और समर्थन का आधार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस तरह विकट परिस्थितियों में भी सरकार ने अर्थव्यवस्था का संचालन किया और तीन साल के कार्यकाल के बाद भी भ्रष्टाचार के दाग से पूरी तरह दूर है, उसने हर किसी के मन में राजग सरकार के लिए स्थान बनाया है। प्रस्ताव में भी इसकी ही झलक थी।

    इसमें कहा गया है कि मोदी के नेतृत्व और कठोर फैसले लेने की उनकी क्षमता के कारण राजग लगातार ब़़ढ रहा है। प्रस्ताव के बाद लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राजग का दायरा और बढ़ाने के लिए हर किसी को जुटने का सुझाव दिया। जेटली के साथ मीडिया को संबोधित करने आए तेदेपा नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्हें पूर्ण बहुमत मिला और उत्तर प्रदेश की चुनावी जीत ने उनकी लोकप्रियता पर फिर से मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है और स्थायी विकास के लिए ऐसी ही कुशल और स्थायी सरकार की जरूरत होती है। जाहिर तौर पर उनका संकेत 2019 चुनाव की ओर था।
    राष्ट्रपति चुनाव नहीं था एजेंडा में :
    एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव इस बैठक का एजेंडा नहीं था। जब वक्त आएगा तो उस मुद्दे पर चर्चा होगी। बहरहाल इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि विपक्षी खेमे को ईट का जवाब पत्थर से देने के साथ-साथ यह बैठक राष्ट्रपति चुनाव से पहले एकजुटता की झलक भी है। 

    NDA की बैठकः वर्तमान ही नहीं भावी साथियों को भी भाजपा का संकेत