Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vice President Of India: कौन बनेगा उपराष्ट्रपति? NDA ने इन दो नेताओं को सौंपी उम्मीदवार चुनने की जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:39 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। संसद परिसर में हुई राजग नेताओं की बैठक में यह फैसला हुआ जिसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की।

    Hero Image
    NDA ने दो नेता चुनेंगे उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को सत्तारूढ़ गठबंधन का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NDA नेताओं ने की बैठक

    संसद परिसर में भाजपा के प्रमुख नेताओं और उनके सहयोगियों की एक बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया।

    बैठक में नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह, जदयू के ललन सिंह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, तेदेपा के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान भी शामिल हुए। राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।

    9 सितंबर को होगी वोटिंग

    जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है। इस पद के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है।

    9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना भी इसी दिन की जाएगी। मतदान 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। साथ ही आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 तय की गई है।

    चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम-1952 की धारा 4 की उप-धारा (4) और (1) के तहत आज अधिसूचना जारी कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Jagdeep Dhankhar Resign: जल्द से जल्द कराना होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान का अनुच्छेद 68?