Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को मारकर फ्रिज में छिपाया तो किसी को काटकर कुकर में उबाला... सात खौफनाक केस जिनमें रिश्तों का हुआ कत्ल, सुनकर कांप गई आत्मा

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 07:11 PM (IST)

    year Ender 2023 and horrify Murder case of this Year साल गुजर रहा है तो इस ऐसे में उन तमाम घटनाओं को याद करना भी बहुत जरूरी है ताकि सतर्क और सावधान रहा जा सके और फिर कोई ऐसी हैवानियत का शिकार न हो। यहां पढ़िए साल 2023 के सबसे ज्यादा बर्बरता से की गई हत्‍याओं के बारे में ...

    Hero Image
    year Ender 2023 and horrify Murder case of this Year: साल 2023 के डराने वाले मर्डर केस।

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। साल 2023 विदाई की चौखट पर है। जल्द ही नए साल का आगाज होगा। गुजरते साल में दुनिया भर में तमाम घटनाएं घटीं, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी थीं, जिनमें हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। देखने वाले सदमे से नहीं उबर पाए तो सुनने वाले दहशत से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल गुजर रहा है तो इस ऐसे में उन तमाम घटनाओं को याद करना भी बहुत जरूरी है ताकि सतर्क और सावधान रहा जा सके और फिर कोई ऐसी हैवानियत का शिकार न हो।

    यहां पढ़िए, साल 2023 के सबसे ज्यादा बर्बरता से की गई हत्‍याओं के बारे में...

    कंझावला मर्डर केस: यह घटना साल 2023 के पहले दिन हुई। जब पूरी दिल्ली नए साल के जश्न में डूबी थी, तभी बाहरी दिल्ली के कंझावला में एक 20 साल की लड़की की जान ले ली गई। एक कार ने अंजली नाम की लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार के साथ 12 किलोमीटर तक अंजली कार के साथ घिसटती रही, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

    1 जनवरी की तड़के सुबह एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती देखी थी तो पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से पांच आरोपी जेल में हैं।

    निक्‍की यादव मर्डर केस: 10 फरवरी, 2023 को दिल्‍ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में निक्‍की यादव को उसके ही लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत ने बेरहमी से मार डाला। फिर शव को फ्रिज में छिपाकर शाम को दूसरी लड़की से शादी कर ली। दरअसल, निक्‍की और साहिल कई सालों से लिव-इन में रह रहे थे। दोनों ने अपने घरवालों की बिना रजामंदी के ही आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली थी।

    कुछ साल बाद साहिल के घरवालों ने उसका रिश्ता किसी और लड़की के साथ तय कर दिया। जब निक्‍की ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच बहस हो गई। बहस इस हद तक पहुंच गई कि साहिल ने निक्की की हत्या कर दी और उसके बाद निक्की का शव मित्राऊं गांव में अपने फ्रिज में छिपा दिया था। बाद में पुलिस जांच में पूरा मामला सामने आया, तब पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

    साक्षी मर्डर केस: चाकू से गोदा और पत्थर से कूचा27 मई, 2023 को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके साहिल नाम के युवक ने 16 साल की किशोरी की बड़ी ही बेरहमी से हत्‍या कर दी। साहिल ने किशोरी को कई बार चाकू से गोदा फिर पत्थर से कुचल कर जान ले ली। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था।

    दिल्‍ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में लगभग 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट के मुताबिक, साक्षी और साहिल दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद साहिल ने बदला लेने की ठान ली थी और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया।  

    मीरा रोड मर्डर केस: 3 जून, 2023 को मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट निवासी मनोज साने ने अपनी लिव पार्टनर सरस्‍वती वैद्य को बेहद भयावह और क्रूरता से मार डाला।  आरोपी मनोज ने शव को शव ठिकाने लगाने के लिए कटर मशीन से उसके कई टुकड़े किए। फिर टुकड़ों को तीन बाल्टियों में रख दिया था। फिर उन्हें मिक्सर में पीसा और प्रेशर कुकर में उबाला ताकि कुत्तों को खिला सके।

    घर से असहनीय दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद 16 जून को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।  यह घटना अत्यंत भयावह, अमानवीय और वीभत्स की सुनने वालों की रूह कांप गई। न जाने कितने लोग कई दिनों तक सो नहीं पाए।

    BJP युवा नेत्री सना खान मर्डर: यह तस्‍वीर आरोपी अमित और भाजपा नेत्री सना खान की है। बीजेपी की युवा नेत्री सना उर्फ हिना खान की हत्‍या कर शव को नदी में फेंक दिया। सना नागपुर से जबलपुर अपने पति अमित उर्फ पप्पू से मिलने आई थीं, लेकिन 2 अगस्त को वह लापता हो गईं। इसके बाद सना की मां ने एफआईआर दर्ज कराई। जब नागपुर पुलिस जबलपुर पहुंची, तब उसकी हत्‍या की पुष्टि हुई। 16 अगस्त को आरोपी अमित और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया।

    बता दें कि अमित और सना की दोस्ती कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। 24 अप्रैल 2023 दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। उसके मर्डर के पीछे सोने की मोटी चेन और 50 लाख रुपए का विवाद बताया जा रहा है। उसने ये रकम अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू को होटल कारोबार में पार्टनरशिप के लिए दी थी।

    350 रुपये के लिए 100 बार चाकुओं से गोदा: 21 नवंबर, 2023 में राजधानी दिल्‍ली में हुए खौफनाक हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सिर्फ 350 रुपये की लूट के लिए एक युवक की 100 से ज्यादा बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

    हत्यारोपी ने युवक की जान लेने के बाद लाश के पास डांस भी किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देख लोग विचलित हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    पत्‍नी के बुलाने पर प्‍लेन से घर आया फिर मां के पेट में घोंपे चाकू: 4 अप्रैल 2023 को बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के निस्ता गांव में एक बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली। मां महमूदा खातून मुन्नी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी छटपटा रही थी, लेकिन बेटे को अपनी करतूत पर जरा भी अफसोस नहीं था। आरोपी बेटा बार-बार कह रहा था कि यह मेरी मां नहीं दुश्मन है। इसने मेरे दिल के टुकड़े पत्नी के साथ विवाद कर मारपीट की। इसका परिणाम वह भोग रही है। यह सुन लोग पुलिस के आने तक उसकी धुलाई करते रहे। बता दें कि आरोपी मजदूर पत्नी के बुलाने पर मुंबई से प्लेन से आया। 

    यह भी पढ़ें - देश-दुनिया की ये 15 तस्‍वीरें... जिन्‍होंने रुलाया, झकझोरा और सिस्‍टम को कोसा, लेकिन सबक लेने को मजबूर भी किया

    यह भी पढ़ें - 22 साल पहले आज ही के दिन हुआ था संसद पर हमला, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था भवन; पढ़‍िए उस खौफनाक दिन की पूरी कहानी

    यह भी पढ़ें - कौन हैं वो लोग जिन्होंने संसद को किया धुआं-धुआं, चार आरोपियों में एक महिला भी शामिल; इन राज्यों से है कनेक्शन