Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी उपायों के बावजूद बढ़ रहा गेहूं का मूल्य, दिल्ली में 2,600 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंचा थोक भाव

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 09:29 PM (IST)

    अब गेहूं के दामों में तेजी आई है। गेहूं के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। थोक बाजार में गेहूं की कीमत पुराने सभी रिकार्ड तोड़ चुकी है। कम उत्पादन इसका प्रमुख कारण बताया जा रहा है। और त्योहार के दौरान इसके और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

    Hero Image
    त्योहार के दौरान गेहूं 2,600 रुपये प्रति क्विंटल होने की उम्मीद है।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। सरकारी प्रयासों के बावजूद बीते एक वर्ष में गेहूं और आटा समेत रसोई से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं के औसत खुदरा मूल्य में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले कुछ महीनों में गेहूं और आटे के मूल्य में काफी वृद्धि हुई है। दिल्ली के थोक बाजार कारोबारियों के मुताबिक, हाल में गेहूं के मूल्य में उछाल देखा गया है और मांग में मजबूती व आपूर्ति में कमी के कारण गेहूं का थोक मूल्य 2,570 रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहार के दौरान गेहूं 2,600 रुपये प्रति क्विंटल होने की उम्मीद

    कारोबारियों के मुताबिक, इस बार ज्यादा गर्मी के कारण गेहूं के घरेलू उत्पादन में गिरावट रही है। दिल्ली की लारेंस रोड मंडी के कारोबारी जय प्रकाश जिंदल का कहना है कि गेहूं के मूल्य में लगातार वृद्धि हो रही है। त्योहारी सीजन के दौरान आने वाले दिनों में गेहूं का थोक मूल्य 2,600 रुपये प्रति क्विंटल के पार जा सकता है।

    उन्होंने बताया कि 14 मई को निर्यात पर प्रतिबंध से पहले तक गेहूं का मंडी भाव 2,150 से 2,175 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास रहता था। कारोबारियों का कहना है कि गेहूं के मूल्य में करीब 15 प्रतिशत और आटे के मूल्य में करीब 19 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है।

    Video: क्या India में गेहूं का अकाल पड़ सकता है Russia Ukraine War का इस पर क्या असर पड़ा है

    इसके उलट, हाल के दिनों में चावल के मूल्य में करीब 10 प्रतिशत की आई है। उपभोक्ता विभाग ने दो अक्टूबर को एक बयान में कहा था कि बीते एक सप्ताह में गेहूं और चावल के खुदरा व थोक मूल्य में कमी आई है। वहीं, आटे का मूल्य स्थिर बना हुआ है।

    ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा में उठा नकोदर से 23 हजार गेहूं की बोरियां गायब होने का मामला, रिपोर्ट सदन में रखने की मांग

    बीएचयू में तैयार फोर्टिफाइड गेहूं की किस्म देश में सर्वोत्तम, 41 पीपीएम जिंक संग व्हीट ब्लास्ट रोग रोधी है किस्म