Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आज से, तीन हजार भावी उद्यमी होंगे शामिल; PM मोदी कर सकते हैं दौरा

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 06:00 AM (IST)

    भारत मंडपम में सोमवार से शुरू हो रहे स्टार्टअप महाकुंभ में सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी। दो हजार स्टार्टअप इसमें शामिल हो रहे हैं। इसमें 10 थीम पवेलियन एक हजार से अधिक निवेशक 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि 20 से अधिक देश के प्रतिनिधिमंडल सभी भारतीय राज्यों के तीन हजार भावी उद्यमी 50 से अधिक यूनिकार्न और 50000 से अधिक व्यावसायिक आगंतुक शामिल होंगे।

    Hero Image
    Delhi: भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आज से, तीन हजार भावी उद्यमी होंगे शामिल

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। भारत मंडपम में सोमवार से शुरू हो रहे स्टार्टअप महाकुंभ में सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी। दो हजार स्टार्टअप इसमें शामिल हो रहे हैं।

    इसमें 10 थीम पवेलियन, एक हजार से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि, 20 से अधिक देश के प्रतिनिधिमंडल, सभी भारतीय राज्यों के तीन हजार भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकार्न और 50,000 से अधिक व्यावसायिक आगंतुक शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआइआइटी) के सचिव राजेश कुमार सि‍ंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ का दौरा कर सकते हैं।

    ये दिग्‍गज कंपनियां करा रही हैं आयोजन

    उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एसोचैम, नैसकाम, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन एंड एडवाइजरी फाउंडेशन, टीआइई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (आइवीसीए) के सहयोगात्मक प्रयासों से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

    इस आयोजन को डीपीआइआइटी, इलेक्ट्रोनिक्स और इंफार्मेशन टेक्नोलाजी मंत्रालय स्टार्टअप हब (एमएसएच) और इन्वेस्ट इंडिया का भी समर्थन प्राप्त है। डीपीआइआइटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि इस आयोजन में 23 राज्य भाग ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ें -

    अरविंद केजरीवाल को एक दिन में ED के दो समन, पहला आबकारी नीति घोटाले से जुड़ा तो दूसरा...

    यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर से दिल्ली में लूट, नकदी और आईडी कार्ड ले गए बदमाश