Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर से दिल्ली में लूट, नकदी और आईडी कार्ड ले गए बदमाश

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 17 Mar 2024 11:21 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर पद पर तैनात रमेश सिंह को दिल्ली में चार बदमाशों ने लूट लिया। आरोपित उनसे 12 हजार रुपये नकद उनका ऑफिसियल आईडी कार्ड आधार कार्ड और पैनकार्ड भी लूट ले गए। पीड़ित 14 मार्च को दरियागंज के श्रौफ अस्पताल में आंखों का इलाज कराने के लिए आए थे। उत्तरी दिल्ली की कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

    Hero Image
    यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर से दिल्ली में लूट, नकदी और आईडी कार्ड ले गए बदमाश

    मनीष राणा, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर पद पर तैनात रमेश सिंह को दिल्ली में चार बदमाशों ने लूट लिया। आरोपित उनसे 12 हजार रुपये नकद, उनका ऑफिसियल आईडी कार्ड, आधार कार्ड और पैनकार्ड भी लूट ले गए। पीड़ित 14 मार्च को दरियागंज के श्रौफ अस्पताल में आंखों का इलाज कराने के लिए आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी दिल्ली की कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मामला पुलिस से जुड़ा होने के बावजूद अभी तक आरोपितों के पकड़े नहीं जाने पर पीडि़त ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि यह घटना यूपी में होती तो 24 घंटे में यूपी पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर लेती।

    दिल्ली पुलिस सांत्वना दे रही

    दिल्ली पुलिस से रोज बात हो रही है। हर बार पुलिस सांत्वना और आश्वासन तो दे रही है, मगर आरोपित अभी तक नहीं पकड़े गए। लूट के शिकार इंस्पेक्टर रमेश सिंह के अनुसार, 14 मार्च को वह आंखों के उपचार के लिए मुरादाबाद से बस द्वारा सुबह चार बजे दिल्ली पहुंचे।

    इसके बाद वह एक घंटा गौरी शंकर मंदिर में रुके और करीब पांच बजे पैदल ही दरियागंज की ओर चल दिए। जब वह लोअर सुभाष मार्ग से होते हुए 15 अगस्त पार्क के सामने पहुंचे तो चार बदमाश सामने से आए और उन्हें रोक लिया।

    एक बदमाश ने गला पकड़ा

    उनमें से एक ने रमेश सिंह का गला जोर से पकड़ लिया व एक ने उनके हाथ पकड़ लिये, तीसरे ने पैर पकड़ कर नीचे गिरा दिया और चौथा उनकी तलाशी लेने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। इसके बाद पीडि़त ने एक राहगीर से फोन मांग कर 112 पर कॉल किया और अपनी शिकायत दर्ज कराने लाल किला पुलिस चौकी पहुंचे।