Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elections 2024: दिल्‍ली में मतदाताओं से ‘गठबंधन’ की अब बिछने लगी बिसात, AAP और कांग्रेस कार्यकर्ता एक रणनीति पर कर रहे काम

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 06:00 AM (IST)

    नई दिल्ली की राजनीति के अखाड़े में इस बार आप और कांग्रेस के सूरमा एकजुट होकर उतर रहे हैं। दलों के गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनसे गठबंधन की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसके लिए आप कार्यकर्ताओं को हर मतदाता तक पहुंचने का मंत्र दे रही ताकि कांग्रेस के कोर वोटर को आप के साथ जोड़कर भाजपा को चुनौती दी जा सके।

    Hero Image
    दिल्‍ली में मतदाताओं से ‘गठबंधन’ की अब बिछने लगी बिसात, AAP और कांग्रेस कार्यकर्ता एक रणनीति पर कर रहे काम

    वी के शुक्ला, नई दिल्‍ली l राजनीति के अखाड़े में इस बार आप और कांग्रेस के सूरमा एकजुट होकर उतर रहे हैं। दलों के गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनसे गठबंधन की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए आप कार्यकर्ताओं को हर मतदाता तक पहुंचने का मंत्र दे रही है, ताकि कांग्रेस के कोर वोटर को आप के साथ जोड़कर भाजपा को चुनौती दी जा सके। पिछले लोकसभा चुनाव में आप को 18 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि कांग्रेस को 22 प्रतिशत मत मिले थे।

    हर वर्ग को अपनी बात समझाने में जुटी 'आप'

    ऐसे में आप के रणनीतिकारों का मानना है कि यदि यह 40 प्रतिशत वोट एकजुट होकर गठबंधन के पक्ष में मतदान करते हैं तो राजधानी में मुकाबला कांटे का हो सकता है। यही नहीं आप को यह चिंता भी सता रही है कि यदि लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन में गिरावट आती है तो इसका असर विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है।

    यही वजह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद भी चुनाव जीतने के लिए हर दांव चल रहे हैं। उनका मकसद यही है कि हर वर्ग को अपनी बात समझा सकें। पिछले साल राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी के लिए यह पहला चुनाव है।

    पिछले दो लोकसभा चुनाव में आप बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ी थी, हालांकि 2014 की अपेक्षा 2019 के चुनाव में आप का मत प्रतिशत कम हुआ है।

    2014 में आप ने पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था, उसे दिल्ली में 32 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में आप को 18.1 प्रतिशत मत मिले थे। इस बार आप ने नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं।

    यह भी पढ़ें -

    Lok Sabha Election 2024: तृणमूल नेता प्रसून बनर्जी के कथित वीडियो को लेकर BJP भड़की, केंद्रीय बलों और चुनाव आयोग को धमकाने का लगाया आरोप

    Lok Sabha Election: 'अपने सहयोगियों को इस्तेमाल कर छोड़ना कांग्रेस का एजेंडा', PM Modi ने NDA को लेकर कह दी बड़ी बात

    comedy show banner
    comedy show banner