Lok Sabha Election: 'अपने सहयोगियों को इस्तेमाल कर छोड़ना कांग्रेस का एजेंडा', PM Modi ने NDA को लेकर कह दी बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के पलनाडु में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए के अपने लक्ष्य 400 के पार को फिर से दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण लंबे समय से आंध्र प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और एनडीए का लक्ष्य विकसित भारत के लिए विकसित आंध्र प्रदेश का निर्माण करना है।
पीटीआई, अमरावती (आंध्र प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी का एजेंडा अपने सहयोगी दलों को इस्तेमाल करके छोड़ देना है। पलनाडु जिले में बोप्पुदी गांव में राजग की एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश में वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस दोनों एक जैसी हैं और दोनों एक परिवार द्वारा संचालित हैं।
कांग्रेस का सिर्फ एक ही एजेंडाः पीएम मोदी
राजग में हम सभी को साथ लेकर चलते हैं, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस का सिर्फ एक ही एजेंडा है- सहयोगियों का इस्तेमाल करो और छोड़ दो। आज कांग्रेस को मजबूरी में आइएनडीआइए बनाना पड़ा, लेकिन उनकी सोच वही है। आप देख सकते हैं कि वामदल और कांग्रेस केरल में एक दूसरे के लिए क्या कह रहे हैं। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और वामदल एक दूसरे से क्या कह रहे हैं और पंजाब में कांग्रेस और आप एक दूसरे के विरुद्ध कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव से पहले ये लोग अपने फायदे के लिए इस तरह लड़ रहे हैं तो सोचिए चुनाव के बाद वे क्या करेंगे।- प्रधानमंत्री मोदी
सबको साथ लेकर बढ़ रही राजग
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग क्षेत्रीय आकांक्षाओं और राष्ट्रीय प्रगति को लेकर आगे बढ़ रहा है और चुनाव के बाद तीसरे कार्यकाल के दौरान देश कई और बड़े फैसले लेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजग का लक्ष्य विकसित भारत और विकसित आंध्र प्रदेश बनाना है, आंध्र प्रदेश में डबल इंजन की राजग सरकार राज्य में त्वरित विकास सुनिश्चित करेगी। पूरी दुनिया में राजग सरकार के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है।
जगन मोहन रेड्डी सरकार पर साधा निशाना
मोदी ने कहा कि आगामी चुनावों में आंध्र प्रदेश के लोगों ने दो बड़ी चीजों का संकल्प लिया है। पहला केंद्र में राजग की सरकार को वापस लाना और दूसरा- वे यहां की राज्य सरकार से बेहद नाराज हैं और उन्होंने उसे सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि मंत्रियों के बीच भ्रष्टाचार में शामिल होने की प्रतिस्पर्धा चल रही है।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: 2024 के महासमर का बिगुल बजा, 7 चरणों में होंगे चुनाव; 4 जून को आएंगे नतीजे-पढ़िये पूरा शेड्यूल
आपका जीवन हमारे लिए बहुमूल्य
सभा को जब जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण संबोधित कर रहे थे तो प्रधानमंत्री ने देखा कि कुछ लोग उस जगह पर चढ़ रहे थे जहां बिजली के तार लगे थे। प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप किया और लोगों से अनुरोध किया, 'वहां बिजली के तार हैं। आप लोग वहां क्या कर रहे हैं। आपका जीवन हमारे लिए बहुमूल्य है। कृपया नीचे आ जाइए। मीडिया कर्मियों ने आपकी तस्वीरें ले ली हैं। अब नीचे आ जाइए। वहां तैनात पुलिसकर्मी कृपया लोगों को देखें। अगर कुछ गलत होता है तो यह हमारे लिए पीड़ादायी होगा।
इसके बाद प्रधानमंत्री अपनी सीट पर जाकर बैठ गए और पवन कल्याण ने अपना भाषण पूरा किया। सभा में तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजग सरकार बनाएगा और कहा कि भाजपा-तेदेपा-जसेपा के झंडे अलग-अलग हैं, एजेंडा नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।