भगदड़ पर रेलवे ने किया मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को मिलेंगे 2.5 लाख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। घटना रात लगभग 10 बजे हुई। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ के बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बनी। इस बीच रेलवे ने घटना पर मुआवजे का एलान किया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और गंभीर घायलों को 2.5 लाख व मामूली घायलों को एक लाख रुपये मिलेंगे।

एएनआई, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर रेलवे ने मुआवजे का एलान किया है। रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में अभी तक 18 लोगों की मौत की खबर है। कई यात्री घायल हैं।
प्लेटफॉर्म 14 पर बिगड़ी स्थिति
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात लगभग 10 बजे भगदड़ मची। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ी। देखते ही देखते स्टेशन पर भगदड़ मच गई। एनडीआरएफ कमांडेंट दौलत राम चौधरी ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है। हमें प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भगदड़ की सूचना मिली थी।
रेलवे बोर्ड ने रविवार को बताया कि मामले की जांच दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति करेगी। समिति का गठन कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। यात्रियों को विशेष ट्रेन से भेज दिया गया है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है।
हादसे में इन लोगों की गई जान
- आहा देवी (79) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर (बिहार)
- पिंकी देवी (41) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार (दिल्ली)
- शीला देवी (50) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार (दिल्ली)
- व्योम (25) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना (दिल्ली)
- पूनम देवी (40) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण (बिहार)
- ललिता देवी (35) पत्नी संतोष निवासी परना (बिहार)
- सुरुचि (11) पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर (बिहार)
- कृष्णा देवी (40) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर (बिहार)
- विजय साह (15) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर (बिहार)
- नीरज (12) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली (बिहार)
- शांति देवी (40) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा (बिहार)
- पूजा कुमार (8) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा (बिहार)
- संगीता मलिक (34) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवाणी (हरियाणा)
- पूनम (34) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव
- ममता झा (40) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई (दिल्ली)
- रिया सिंह (07) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर (दिल्ली)
- बेबी कुमारी (24) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन (दिल्ली)
- मनोज (47) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई (दिल्ली)
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत: लापरवाही का ऐसा आलम, घायलों को न एंबुलेंस मिली और न मदद को जवान
यह भी पढ़ें: 27 किलो सोना... 1116 किलो चांदी, 1526 एकड़ जमीन के कागजात, सरकार ने क्यों कब्जे में ली जयललिता की संपत्ति?
Rs 10 lakh compensation has been announced to the families of the deceased who lost their lives in the New Delhi Railway Station stampede yesterday. Rs 2.5 lakh compensation to the seriously injured and Rs 1 lakh to the minor injured: Indian Railways
— ANI (@ANI) February 16, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।