Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2022: बिल गेट्स ने की पीएम मोदी की वाहवाही, प्रशंसा में कहा- प्रधानमंत्री कर रहे देश का अद्भुत विकास

    By Arijita SenEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2022 02:30 PM (IST)

    Independence Day 2022 दुनिया के सबसे अमीर शख्‍सों में शुमार बिल गेट्स ने भी भारत को आजादी की 75वीं वर्षगांठ की बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि भारत जिस तरह से आगे बढ़ रहा है वह प्रेरणादायक है। International Space Station से अंतरिक्ष यात्री राजाा चारी ने भी बधाई दी।

    Hero Image
    बिल गेट्स ने पीएम मोदी को दी बधाई

    नई दिल्‍ली, जागरण डिजिटल डेस्‍क। देश में आज आजादी की 75वीं सालगिरह मनाई जा रही है। दुनिया के तमाम हिस्‍सों से बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्‍थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार बिल गेट्स (Bill Gates) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बधाई दी और देश के विकास की अगुवाई करते हुए स्‍वास्‍थ्‍य सेवा (Health Care) और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (Digital Transformation) को प्राथमिकता देने के उनके प्रयास की तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल गेट्स ने माना भारत का विकास प्रेरणादायक

    बिल गेट्स ने ट्वीट किया, ''आज जब भारत अपना 75वां स्‍वाधीनता दिवस मना रहा है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की विकास की अगुवाई करते हुए स्‍वास्‍थ्‍य सेवा और डिजिटल क्रांति को प्राथमिकता देने के लिए बधाई देता हूं। इन क्षेत्रों में भारत का विकास प्रेरणादायक है और इस सफर पर साथ चलने के लिए हम खुद को खुशकिस्‍मत समझते हैं। #अमृत महोत्‍सव।''

    International Space Station से बधाई संदेश

    भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) राजा चारी (Raja Chari) ने भी 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए International Space Station से भारत को बधाई दी। उन्‍होंने ट्वीट किया, "भारत के स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुझे प्रवासी भारतीय की याद आ रही है। मैं Space Station से मेरे अप्रवासी पिता के होमटाउन हैदराबाद (Hyderabad) को चमकते हुए देख सकता है। नासा (NASA) एक ऐसी जगह है जहां भारतीय मूल के अमेरिकी कुछ न कुछ नया हमेशा करते रहते हैं।''

    सिंगापुर को भी भारत के आगे बढ़ने पर खुशी

    इस बीच, सिंगापुर High Commission ने भी 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत को शुभकामनाएं दीं। सिंगापुर (Singapore) ने ट्वीट किया, "भारत को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हमारे प्रिय मित्र भारत की यह एक यादगार उपलब्धि है। खुशी है कि भारत आगे बढ़ रहा है, अपनी अपार क्षमता का एहसास कर रहा है और सिंगापुर इस विकास गाथा का हिस्सा बना हुआ है। हम एक साथ नई बुलंदियों को छूने के लिए तत्पर हैं।"