Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue Cases: देश में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अंकुश लगाने के दिए निर्देश; कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 05:30 AM (IST)

    देशभर में डेंगू का कहर बढ़ रहा है। बदलते मौसम के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में इस गंभीर बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मच्छर जनित बीमारी पर अंकुश लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी तरह से मुस्तैद रहें और निवारक उपायों को मजबूत करें।

    Hero Image
    बदलते मौसम के कारण देशभर में डेंगू का कहर बढ़ रहा है

    नई दिल्ली, पीटीआई: देश में डेंगू के मामले बढ़ने के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मच्छर जनित बीमारी पर अंकुश लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरी तरह से मुस्तैद रहें और निवारक उपायों को मजबूत करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मांडविया ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्हें देशभर में डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।

    बयान के अुनसार, केंद्र सरकार ने जांच किट सहित राज्यों को हर प्रकार की आवश्यक सहायता प्रदान की है। फॉगिंग सहित अन्य कार्यों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की है। केंद्रीय मंत्री ने राज्यों से डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्र द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

    यह भी पढ़ें- बदलते मौसम की वजह से बढ़ रहा डेंगू का खतरा, इन टिप्स की मदद से बरतें सावधानी

    इन उपायों से खतरा कम कर सकते हैं

    • आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उसे सुखाकर रख दें।
    • पूरी बांह के कपड़े पहनें। बचाव के लिए मच्छरदानी और रेप्लेंट का इस्तेमाल करें।
    • पैरासिटामोल छोड़कर किसी अन्य दवाई का इस्तेमाल स्वयं से न करें।
    • जो लोग निमूस्लाइड आदि का प्रयोग करते हैं, उन्हें बचना चाहिए। अपने आप स्पंजिंग करनी चाहिए।
    • बुखार हो रहा है तो पैरासिटामोल से कम करें और पानी का भरपूर इस्तेमाल करें।
    • अगर हार्ट या किडनी की समस्या नहीं है, तो तीन से चार लीटर पानी जरूर पिएं।
    • रक्त में पानी की कमी होने से प्लेटलेट्स को ज्यादा नुकसान होता है। इससे ब्लडप्रेशर में कमी आ जा सकती है।
    • यदि खून के धब्बे बन रहे हैं या ब्लीडिंग हो रही है, तो बीपी में तेज गिरावट आ रही है। अस्पताल में भर्ती हो जाएं।
    • प्लेटलेट्स 50 हजार से कम हो गई है, तो भी अस्पताल में अवश्य भर्ती हो जाएं और डाक्टर की निगरानी में इलाज शुरू कर दें।
    • स्वस्थ और गुणवत्तापूर्ण भोजन करें। यदि आप स्वस्थ भोजन का सेवन करेंगे और इम्युनिटी बेहतर रहेगी, जीवनशैली दुरुस्त रहेगी, तो जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे।
    • तनाव से दूर रहें और अच्छी नींद लें।