Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना नदी पर तटबंध निर्माण की होगी गहन जांच, सुप्रीम कोर्ट का CEC को सख्त निर्देश

    By Agency Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 13 May 2025 04:11 AM (IST)

    सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (CEC) को यमुनानगर में कलेसर वन्यजीव अभयारण्य के पास यमुना नदी पर तटबंध निर्माण की जांच करने का निर्देश दिया है। आरोप है कि तटबंध खनन गतिविधि को सुविधाजनक बनाने के लिए बनाया गया था। न्यायालय अब मई के आखिरी सप्ताह में मामले की अगली सुनवाई करेगा और राज्यों से भी टिप्पणी मांगी है।

    Hero Image
    खनन के लिए यमुना पर तटबंध बनाने के मामले की होगी गहन जांच। जागरण

    पीटीआई, नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (CEC) से उस याचिका में उठाए गए मुद्दों की जांच करने को कहा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि खनन गतिविधि को सुविधाजनक बनाने के लिए हरियाणा के यमुनानगर में कलेसर वन्यजीव अभयारण्य के पास यमुना नदी पर तटबंध का निर्माण किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई 2002 में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, सीईसी का गठन किया गया था, ताकि न्यायालय के निर्देशों के क्रियान्वयन की निगरानी की जा सके। ये निर्देश अतिक्रमण हटाने, कार्ययोजनाओं के क्रियान्वयन, वृक्षारोपण और अन्य संरक्षण मुद्दों के संबंध में दिए गए थे।

    यमुना पर तटबंध बनाने का मामला

    यमुना पर तटबंध बनाने का यह मामला न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया था।

    आवेदक की ओर से पेश हुए अधिवक्ता गौरव कुमार बंसल ने पीठ को बताया कि वन्यजीव अभयारण्य के पास नदी पर तटबंध बनाया गया था, जिसके परिणामस्वरूप नदी का प्रवाह हरियाणा से उत्तर प्रदेश की ओर मुड़ गया।

    उन्होंने दावा किया कि यह अनियमित खनन गतिविधि को सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया था। पीठ ने 29 अप्रैल को पारित अपने आदेश में कहा, "इसलिए, हम पाते हैं कि यह उचित होगा कि केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) मुद्दों की जांच करे और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।"

    सर्वोच्च न्यायालय ने आवेदक के वकील से कहा कि वे हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों के वकीलों को भी आवेदन की एक प्रति दें ताकि वे याचिका में की गई दलीलों पर अपनी टिप्पणी दे सकें। पीठ अब मामले की अगली सुनवाई मई के आखिरी सप्ताह में करेगी।

    यह भी पढ़ें: Punjab: अमृतसर-होशियारपुर में ब्लैकआउट, इंडिगो की फ्लाइट डायवर्ट; जालंधर में ड्रोन को मार गिराया