Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पूरी तरह से हो गया सफाया', अमित शाह ने इस इलाके में नक्सलवाद खत्म करने का किया दावा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:04 AM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया हो गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी कमांडर समेत तीन शीर्ष माओवादियों को मार गिराया है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान में यह सफलता हासिल की है।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। (फाइल फोटो)

    डिजटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दावा किया कि झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया हो गया है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये के इनामी कमांडर समेत तीन शीर्ष माओवादियों को मार गिराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह झारखंड के हजारीबाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए। अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें कुख्यात नक्सली कमांडर सहदेव सोरेन उर्फ परवेश को ढेर कर दिया गया। सोरेन प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम था।

    'बोकारो में खत्म हुआ नक्सलवाद'

    गृह मंत्री ने कहा कि साथ ही दो अन्य इनामी माओवादी रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बीरसेन गंझू उर्फ रामखेलावन को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया। उन्होंने पोस्ट में कहा कि इस आपरेशन के बाद उत्तरी झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है। जल्द ही पूरा देश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त होगा। गृह मंत्री ने बार-बार कहा है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 1995 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था बिरसेन, इन 36 कांडों में थी संलिप्तता