Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार, शादी का ऑफर और इनकार... नवी मुंबई में एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने खेला खूनी खेल

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:13 PM (IST)

    नवी मुंबई में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 25 वर्षीय फातिमा मंडल के पति अबू बकर सुहादली मंडल की हत्या कर दी गई क्योंकि फातिमा ने 21 वर्षीय अमीनुर अली अहमद के विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। अमीनुर ने अबू बकर के शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने अमीनुर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने ली महिला के पति की जान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें लगातार आई हैं, जिनमें महिलाएं किसी और के प्यार में पड़कर पतियों की हत्या कर देती हैं। इन सब के बीच एक चौंकाने वाली खबर नवी मुंबई से आई है, जहां महिला ने एक सिरफिरे से शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसने महिला के पति की हत्या कर दी और शव को बोरे में पैक करके गंदे नाले में फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल की फातिमा मंडल अपने पति अबू बकर सुहादली मंडल के साथ नवी मुंबई के वाशी इलाके में रहते थे। पुलिस के मुताबिक, 21 साल का अमीनुर अली अहमद फातिमा से प्यार करता था और उससे बार-बार शादी करने के लिए कहता था।

    कैसे हुआ मामले का खुलासा?

    सोमवार को जब सोमवार को अबु बकर काम से घर नहीं लौटा और फातिमा ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को यह भी बताया कि अमीनुल उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि अबू बकर की हत्या अमीनुल ने की थी।

    पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    एक अधिकारी ने बताया, "शव को एक बोरे में भरकर वाशी नाले में फेंक दिया गया था। सबूत मिटाने के लिए, अमीनुल ने कपड़े और अन्य सामान पनवेल-सायन रोड पर वाशी गांव के अंडरपास के पास एक नाले में फेंक दिया।" अबु बकर का शव बुधवार सुबह नाले से बरामद किया गया।

    अमीनुल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, वहीं पुलिस उसके एक दोस्त की तलाश कर रही है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसने अपराध करने में उसकी मदद की थी।

    ये भी पढ़ें: 'सिर्फ गोली मारने की इजाजत': पाकिस्तान में हॉरर किलिंग का खौफनाक मंजर, कैमरे में कैद हुआ Video